Japan Earthquake: जापान में भूकंप के बड़े झटके, सुनामी का अलर्ट भी जारी

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Sep 24, 2024, 12:14 PM IST

Japan tsunami

जानकारी में कहा गया है कि जापान के इजू द्वीप पर सुबह के 5 बजे का आसपास 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए.

जापान में भूकंप की एक बड़ी खबर आ रही है. इस भूकंप की तीव्रता बेहद तेज बताई जा रही है. इसको लेकर जापान के मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से जानकारी दी गई है. जानकारी में कहा गया है कि जापान के इजू द्वीप पर सुबह के 5 बजे का आसपास 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए. लोगों में खौफ का माहौल है. भूकंप के झटकों के बाद जापान के मौसम विभाग की तरफ से सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जापान के मौसम वैज्ञानिक ने सुनामी के संदर्भ में बताया
जापान के मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप के करीब 30 मिनट के बाद ही हचिजो द्वीप में सुनामी देखी गई. इस द्वीप के याएने जिले में लगभग 50 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी को दर्ज कर लिया गया. इसके साथ ही तीन अन्य द्वीपों कोजुशिमा, मियाकेजिमा और इजू ओशिमा पर लहरों को देखा गया. तोहोकू विश्वविद्यालय में काम करने वाले भूकंप विज्ञानी फुमिहिको इमामुरा की तरफ से बताया गया कि ये सुनामी समुद्र के नीचे ज्वालामुखीय गतिविधियों से संबंधित है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.