डीएनए हिंदी: पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या और सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर जापानी पुलिस को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. इसे देखते हुए अब पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. अब जापान में पुलिस बम स्कायड की एक टीम इस सप्ताह एक पार्किंग यार्ड में एक संदिग्ध सूटकेस के लिए पहुंची लेकिन तलाशी लेने पर उसमें सेक्स टॉयज मिले हैं. एक प्रवक्ता ने गुरुवार को एएफपी को बताया कि मध्य जापान के काकेगावा में पुलिस को बुधवार सुबह एक नगरपालिका कब्रिस्तान की पार्किंग में एक लावारिस सूटकेस बम होने को लेकर कॉल आया.
कॉल के बाद क्षेत्रीय बम दस्ते को भेजा गया. जबकि अधिकारियों ने ब्रीफकेस के लगभग 300 मीटर (1,000 फुट) के दायरे में तीन घंटे से अधिक समय तक सड़कों को ब्लॉक कर दिया. स्थानीय मीडिया ने घटनास्थल पर विशेषज्ञों के जोखिम भरे काम कवर करने के लिए हेलीकॉप्टर में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधते नजर आए राहुल गांधी, वायरल हुई तस्वीर
लेकिन बारीकी से जांच करने के बाद पता चला कि सूटकेस के अंदर सेक्स टॉयज मिले.
अधिकारियों ने एएफपी को बताया, "यह पार्किंग में एक मेटल की सूटकेस को लेकर कॉल आई थी. सब कुछ योजना के अनुसार हुआ. राहत की बात है कि इसमें बम नहीं मिला."
स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह क्षेत्र अनधिकृत डंपिंग के लिए एक मशहूर है.
ये भी पढ़ें - इस महंगी मछली को खाने पर हो सकती है जेल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार को लेकर जापानी पुलिस हाल ही में हाई अलर्ट पर थी. इन दिनों चुनाव प्रचार के दौरान शिंजो आबे की हत्या और सामाजिक सुरक्षा को लेकर पुलिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.