Wooden Satellite Japan: चांद पर पहुंचने के बाद जापान का एक और कमाल, अब बनाया लकड़ी का सैटेलाइट

Written By पुनीत जैन | Updated: Feb 19, 2024, 10:07 PM IST

japan wooden satellite

Wooden Satellite Japan: जापान ने लकड़ी से बने एक अनोखे सैटेलाइट का आविष्कार किया है, जिसे वो जल्द ही लॉन्च करेगा. इस सैटेलाइट की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है.

जापान अपने अनोखे आविष्कारों के जरिए दुनिया को हैरान करता रहता है. अब एक बार फिर जापानी वैज्ञानिकों ने अपनी नई खोज से दुनिया को चकित कर दिया है. क्योटो यूनिवर्सिटी की शोध टीम ने लकड़ी से बनी दुनिया की पहली सैटेलाइट बनाई है. इसका नाम लिग्रोसैट रखा गया है. जानकारी के अनुसार इसे जल्द ही इसे अमेरिकी रॉकेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष में होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से इस सैटेलाइट का निर्माण किया गया है.  

बायोडिग्रेडेबल का हुआ है इस्तेमाल 
जापान के इस सैटेलाइट का निर्माण क्योटो विश्वविद्यालय और लॉगिंग कंपनी सुमितोमो वानिकी के वैज्ञानिकों ने किया है.  वैज्ञानिकों की टीम देखना चाहती है कि बायोडिग्रेडेबल (लकड़ी) का अंतरिक्ष में किस तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें- Nakul Nath के बायो से Congress गायब, क्या अब BJP में होंगे शामिल?


कुछ साल पहले एक जापानी अंतरिक्ष यात्री और एयरोस्पेस इंजीनियर ताकाओ दोई ने बताया था कि पृथ्वी पर लौटते समय सभी सैटेलाइट जल जाते हैं. जलने की वजह से सैटेलाइट के कण अंतरिक्ष में फैल जाते हैं. ये कण काफी सालों तक वायुमंडल में तैरते रहते हैं. इससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है.


यह भी पढ़ें- तमिलनाडु सरकार ने Cotton Candy पर लगा दिया बैन, बेहद डरा देने वाली है वजह 


मैगनोलिया पेड़ों की लकड़ी का इस्तेमाल
सैटेलाइट को बनाने के लिए मैगनोलिया पेड़ों की लकड़ी का प्रयोग किया गया है. जिस लकड़ी से सैटेलाइट बनाया गया है, उसके सैंपल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में परीक्षण के लिए भेजें गए हैं. अंतरिक्ष से धरती पर लाने से पहले उनका एक साल तक परीक्षण किया गया. लकड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और ये देखकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. वैज्ञानिकों का मानना है कि अंतरिक्ष में ऑक्सीजन नहीं है, इसलिए लकड़ी में आग नहीं लगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.