येरूशलम में बड़ा आतंकी अटैक, हमलावरों ने इजरायली नागरिकों पर बरसाई गोलियां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 30, 2023, 05:29 PM IST

Jerusalem terrorist attack

Israel and Hamas Ceasefire: इजरायल की राजधानी येरूशलम में आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद इजरायल-हमास के बीच अस्‍थायी संघर्षविराम टूट सकता है.

डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास में जारी अस्थाई संघर्षविराम के बीच येरूशलम में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायसल बताए जा रहे हैं. येरूशलम इजरायल की राजधानी है. यह हमला यरुशलम के प्रवेश द्वार पास हुआ, जहां दो हथियारबंद हमलावरों ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच अस्‍थायी संघर्षविराम टूट सकता है.

इजरायल की पुलिस ने कहा कि सुबह लगभग सात बजकर 40 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर दो फिलिस्तीनी बंदूकधारी राजधानी के मुख्य प्रवेश द्वार की वीजमैन स्ट्रीट पर एक वाहन से बाहर निकले और एक बस स्टॉप पर मौजूद लोगों पर गोलियां चला दीं. पुलिस और चिकित्सकों ने कहा कि यरुशलम के प्रवेश द्वार पर एक आतंकवादी गोलीबारी हमले में तीन लोग मारे गए और छह घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि क्षेत्र में दो ऑफ-ड्यूटी (ड्यूटी पर मौजूद नहीं) सैनिकों और एक सशस्त्र आम नागरिक ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे वीडियो में बंदूकधारी बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे कुछ लोग पर अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए अलग-अलग दिशाओं में भागते दिख रहे हैं. इजराइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने दोनों हमलावरों की पहचान पूर्वी यरुशलम के 38 वर्षीय मुराद नाम्र और उसके भाई 30 वर्षीय इब्राहिम नाम्र के रूप में की है. एजेंसी ने कहा कि दोनों हमास के सदस्य थे और पहले आतंकी गतिविधि के लिए जेल जा चुके थे.’

ये भी पढ़ें- 59 साल बाद UNLF ने क्यों डाले हथियार, इस शांति समझौते के पीछे क्या है कहानी?

M-16 असॉल्ट राइफल लेकर आए आतंकी
एजेंसी ने कहा है कि गाजा पट्टी में आतंकवादी तत्वों के निर्देशों के तहत आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के लिए मुराद को 2010 और 2020 के बीच जेल में डाल दिया गया था और इब्राहिम को 2014 में अज्ञात आतंकवादी गतिविधि के लिए जेल की सजा हुई थी. फुटेज से पता चला कि दोनों एम-16 असॉल्ट राइफल और एक हैंडगन से लैस थे. पुलिस को वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में गोला-बारूद मिले. पुलिस किसी भी अतिरिक्त हमलावर से बचने के लिए इलाके की तलाशी ले रही है. हमले की जगह पर पहुंचे मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा के चिकित्सकों ने 24 वर्षीय महिला को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ अन्य घायलों में से एक बुजुर्ग पुरुष और एक महिला को अस्पताल में मृत घोषित किया गया.

बस स्टॉप पर लगभग ठीक एक साल पहले एक घातक बम हमला हुआ था. हमला इजराइल और हमास द्वारा युद्ध विराम को सातवें दिन बढ़ाने पर सहमति जताने के तुरंत बाद हुआ. इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से एक घोषणा में कहा गया, ‘‘युद्ध संबंधी मामलों के मंत्रिमंडल ने कल रात सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समझौते की रूपरेखा में जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी अगर उससे संबंधित एक सूची आज सुबह सात बजे (बृहस्पतिवार, 30 नवंबर 2023) तक नहीं दी गई तो लड़ाई तुरंत फिर से शुरू हो जाएगी. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.