US: राष्ट्रपति चुनाव से नाम वापस ले सकते हैं Joe Biden, परिवार से आया बड़ा बयान

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jul 21, 2024, 06:24 AM IST

Joe Biden President Election 2024

एनबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक उनके परिवार की तरफ से ऐसे संकेत दिए गए हैं कि वो आगामी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के रेस से बाहर रह सकते हैं.

अमेरिकी के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अपने उरूज पर है. यूएस में बड़ी तेजी से सियासी समीकरण बदल रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया अपडेट ये है कि देश के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बार के चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में नहीं दिखाई देंगे. एनबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक उनके परिवार की तरफ से ऐसे संकेत दिए गए हैं कि वो आगामी चुनाव का हिस्सा नहीं भी बन सकते हैं.

इस अटकलबाजी से छिड़ा सियासी घमासान
इस खबर के आते ही वहां के राजनीतिक पंडितों के बीच घमासान सा छिड़ गया है. अब निष्कर्ष इस बात को लेकर निकाला जा रहा है कि अगर वो मैदान में नहीं उतरते हैं तो उनकी जगह डेमोक्रेट्स से राष्ट्रपति पद के लिए कौन प्रत्याशी होगा. पार्टी को इसका फायदा मिलेगा या नुकसान उठाना पड़ेगा. ट्रंप की दावेदारी पर इसका क्या असर देखने को मिलेगा. इन तमाम तरह की बातें अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में तैर रही हैं.

Joe Biden के परिवार से आया बड़ा बयान 
Joe Biden के परिवार की तरफ से इस बात पर अत्ममंथन किया जा रहा है कि इस चुनाव में बाईडन अगर बाहर रहते हैं तो उनकी छवि पर इसका क्या असर देखने को मिलेगा, या फिर अगर फिर से उम्मीदवार बनते हैं, तो इससे लोगों की प्रतिक्रिया क्या होगी. इन्ही सारे सवालों को लेकर परिवार ने एग्जिट पोल कराने की बात कही है. ताकि वह जनता के बीच जाकर उनकी भावनाओं को टटोल सकें. बाइडेन का परिवार इसको लेकर भी खफा हैं कि जिन्हें वे अपने समझते थे, उन्होंने भी बाईडेन के खिलाफ बातें बनाईं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.