डीएनए हिंदी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक रिएक्शन लोगों का दिल जीत रहा है. इस पर कुछ लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ बाइडन की तारीफ भी कर रहे हैं. हुआ ये कि शनिवार की सुबह बाइडेन अपने घर के पास ही साइकिल की सवारी कर रहे थे. उनके साथ कुछ और लोग भी थे. इसी दौरान वह साइकिल से अचानक गिर पड़े.
नहीं आई कोई चोट
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में 79 वर्षीय राष्ट्रपति गिरने के तुरंत बाद उठते हुए दिख रहे हैं. डेलावेयर में अपने बीच हाउस के पास वह साइकलिंग कर रहे थे. यह इसी दौरान की घटना है. बेशक वह अचानक गिर पड़े, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है. उन्होंने खुद ही संभलकर खड़े होते हुए कहा कि मैं ठीक हूं. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की.मगर वह 'मैं ठीक हूं' कहकर खुद ही उठ खड़े हुए और उन्होंने बताया कि उनका पैर फंस गया था इस वजह से वह गिर पड़े.
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- 'टीम से बाहर जाने लायक है...'
सुबह की सैर के लिए निकले थे बाइडन
राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे. इस दौरान कई शुभचिंतक भी उनके साथ थे. वह हेलमेट पहनकर ही साइकलिंग कर रहे थे. इस दौरान जब वह साइकिल से उतरने लगे तब उनका पैर फंस गया और वह गिर पड़े.
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
घटना का वीडियो सामने आने के बाद, व्हाइट हाउस से एक बयान भी जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि बाइडेन को किसी चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता नहीं है. राष्ट्रपति आने वाले दिन भी अपने परिवार के साथ बिताने के लिए उत्सुक हैं.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: रेलवे को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, अब तक 100 कोच जलकर खाक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.