Atomic Attack पर बोले जो बाइडेन- दुनिया का सबसे खतरनाक देश है पाकिस्तान 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 15, 2022, 12:11 PM IST

जो बाइडन 

Joe Biden on Pakistan: जो बाइडन ने परमाणु हमलों और परमाणु हथियारों के नाम पर पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है और उसे सबसे खतरनाक देश बताया है.

डीएनए हिंदी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने परमाणु हथियारों को लेकर पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है. डेमोक्रैटिक कांग्रेसियल कैंपेन कमिटी रिसेप्शन में बोलते हुए जो बाइडेन ने कहा है कि पाकिस्तान इस दुनिया का सबसे खतरनाक देश है. बाइडेन ने हा कि पाकिस्तान ने बिना किसी सामंजस्य के ही भारी मात्रा में परमाणु हथियार (Atomic Bomb) जुटा रखे हैं. पाकिस्तान के साथ-साथ उन्होंने इटली औ हंगरी जैसे देशों को भी आड़े हाथ लिया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पास वर्तमान में 165 परमाणु हथियार हैं और वह लगातार इनकी संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है. अनुमान है कि 2025 तक पाकिस्तान के पास लगभग 200 परमाणु हथियार हो जाएंगे. जो बाइडन के बयान पर पाकिस्तानी भड़क गए हैं. इमरान खान के समर्थन जो बाइडन के इस बयान पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Pakistan में मस्जिद के बाहर खूनी खेल, बलूचिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या

रूस पर भी बरसे जो बाइडेन
जो बाइडन ने कहा है, आज दुनिया बदल गई है. क्या आपने कभी सोचा था कि क्यूबा मिसाइल संकट के बाद एक रूसी नेता होगा जो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देगी? क्या किसी ने कल्पना की थी कि हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां चीन, रूस भारत और पाकिस्तान के सापेक्ष अपनी भूमिका जानने की कोशिश करेगा? रूस में जो हो रहा है उसे हम कैसे संभालेंगे?'

यह भी पढ़ें- Pakistan के पंजाब में अस्पताल की छत पर सड़ रही थीं 200 लाशें, जांच के आदेश 

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती आक्रामकता और पश्चिमी देशों की राय के चलते विश्व युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं. इस बीच रूस बार-बार धमकी दे रहा है कि वह परमाणु हमला करने से भी नहीं चूकेगा. कहा जा रहा है कि सीमा से सटे कुछ इलाकों में रूस ने अपने परमाणु हथियार तैनात भी कर रखे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Joe Biden Atomic Attack pakistan news pakistan news in hindi