Johannesburg Bar Shooting: जोहान्सबर्ग बार फायरिंग में 14 की मौत, इस दक्षिण अफ्रीकी शहर में अपराध की जड़ें क्यों हैं गहरी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 10, 2022, 06:24 PM IST

घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है

Johannesburg Shooting: गन वायलेंस की खबरें अक्सर ही दुनिया के किसी न किसी कोने से आती रहती हैं. अब साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में कुछ हमलावरों ने आधी रात को अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. 

डीएनए हिंदी: दक्षिण अफ्रीका के बड़े शहरों में शुमार जोहान्सबर्ग के एक बार में सामूहिक गोलीबारी की घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. हमलावर आधी रात के बाद जोहान्सबर्ग के सोवेटो के एक बार में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे थे. अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. दक्षिण अफ्रीका का यह शहर अपराध के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है. इस शहर में गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याएं काफी गंभीर हैं. 

Bar Shooting में मरने वाले ज्यादातर किशोर 
गोलियां चलाने के बाद बंदूकधारी सफेद रंग की टोयोटा क्वांटम मिनीबस में सवार होकर फरार हो गए थे. जानकारी के मुताबिक, 10 अन्य लोग घायल हुए हैं और 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस का कहना है कि ज्यादातर घायल और मृतक किशोर हैं. मृतकों की उम्र 19 से 35 साल ही है. पुलिस का कहना है कि अब तक यह नहीं पता चल सका है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोग कौन हैं और उन्होंने किस मकसद से ऐसा किया है. पुलिस फिलहाल मामले की कड़ियां तलाश रही है. घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. 

यह भी पढ़ें: इस बंदूक से हुई थी शिंजो आबे की हत्या, जापान में हैंडमेड हथियारों पर  उठने लगे सवाल

Crime Capital कहा जाता है जोहान्सबर्ग 
जोहान्सबर्ग को साउथ अफ्रीका का क्राइम कैपिटल भी कहा जाता है. इस शहर में अपराध दर काफी ज्यादा है और गरीबी, बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं हैं और इस वजह से भी शहर में अपराध की घटनाएं होती रहती है. इस शहर में सेक्स क्राइम की वारदात भी काफी ज्यादा है. 

दक्षिण अफ्रीका दुनिया के सबसे हिंसक देशों में से एक है. देश में हर साल 20,000 लोगों की हत्या का आंकड़ा आता है. वर्ल्ड क्राइम रिपोर्ट के मुताबिक, सोवेटो जो कि जोहान्सबर्ग के पास देश की सबसे बड़ी ब्लैक टाउनशिप है, अपराध के लिहाज से बेहद खतरनाक इलाका है. 

यह भी पढ़ें: क्या एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड? जानें सच्चाई

आत्महत्या दर भी बहुत ज्यादा है शहर में 
जोहान्सबर्ग में अपराध के साथ-साथ आत्महत्या की दर भी बहुत ज्यादा है. ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, प्रति 10,000 लोगों की औसत वैश्विक आत्महत्या दर 6.2 थी. 

जोहान्सबर्ग में खास तौर पर ड्रग्स का कारोबार बहुत ज्यादा होता है. अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी और अपराध की कई घटनाएं इस शहर में अंजाम दी जाती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

South Africa Crime News Shooting world crime news johansburg world news