'ये हमारा भी त्योहार', कनाडा के पीएम ट्रूडो ने नवरात्रि की दी बधाई, हिंदुओं को लेकर कही ये बात

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 04, 2024, 10:21 AM IST

canada pm justin trudeau

कनाडा में हिंदू धर्म तीसरा सबसे बड़ा धर्म है. 2021 की जनगणना के अनुसार देश की कुल आबादी का लगभग 2.3 प्रतिशत हिंदू है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हिंदुओं को नवरात्रि के अवसर पर बधाई संदेश दिया है

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने नवरात्रि को लेकर बधाई संदेश दिया है. उन्होंने इसको लेकर कहा है कि 'आज रात कनाडा और दुनिया भर में हिंदू समुदाय नवरात्रि के त्यौहार की शुरुआत का जश्न मनाएंगे. यह बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत का जश्न है.' साथ ही कहा कि जो लोग नवरात्रि मना रहे हैं, उनके लिए 'अगली नौ रातें परिवार और दोस्त प्रार्थना, संगीत और प्रियजनों के साथ समय बिताने की होगी.'

जस्टिन ट्रूडो ने कही ये बातें
कनाडाई हिंदू लोगों को देश का अभिन्न अंग बताते हुए, ट्रूडो ने कहा, 'नवरात्रि की तरह उनके त्योहार और उत्सव भी हमारे त्योहार हैं. कनाडाई हिंदू जिस खुशी, उत्सव और विविधता का उदाहरण देते हैं, वह हमें एक देश के रूप में मजबूत बनाता है.' उन्होंने कहा, 'कनाडा सरकार की ओर से, मैं नवरात्रि मनाने वाले सभी लोगों को खुशी और समृद्धि की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.' 


ये भी पढ़ें: Iran-Israel War: क्या है ‘छठी पीढ़ी का युद्ध’, क्यों हो रही इसकी खूब चर्चा?


हिंदू कनाडा का सबसे बड़ा धर्म
कनाडा में हिंदू धर्म तीसरा सबसे बड़ा धर्म है. 2021 की जनगणना के अनुसार देश की कुल आबादी का लगभग 2.3 प्रतिशत हिंदू है. कनाडा उन देशों में से एक है जहां प्रवासी भारतीय की संख्या अच्छी खासी है. जो वहां की कुल आबादी का लगभग 4 फीसदी हिस्सा है.

(With IANS Hindi Input)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.