Karachi Flood: कराची की सड़कें पानी में डूबी, जनजीवन बेहाल, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई सरकार की क्लास 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 11, 2022, 11:26 PM IST

कराची की सड़कों का बुरा हाल 

Karachi Flood Video: पाकिस्तान का सबसे बडडा शहर इस वक्त भारी बारिश और बाढ़ के हालात का सामना कर रहा है. बदहाली का आलम यह है कि शहर की सड़कों पर पानी भरा हुआ है. घरों के बाहर लगी गाड़ियां पानी में आधी डूब गई हैं. सरकारी बदइंतजामी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. 

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान इस वक्त चारों ओर से मुसीबतों से घिरा हुआ है. देश के कई हिस्सों में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब हैं. पाकिस्तान की वाणिज्यिक राजधानी कराची भी भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बेहाल है. शहर और गलियां पानी में डूबी हैं और लोग जरूरी काम के लिए घर से नहीं निकल पा रहे हैं. शहर के आस-पास कई कच्चे मकानों के भी ढहने की खबर है. सड़कों पर घुटने तक पानी जमा है और स्थानीय लोग पाकिस्तानी सरकार को बदहाली के लिए जमकर कोस रहे हैं. 

बारिश से अब तक 5 लोगों की मौत 
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, अब तक बारिश और बाढ़ की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. उधर बारिश की वजह से पाकिस्तान में बिजली संकट भी बढ़ गया है. सरकारी खर्चे बचाने के लिए पिछले महीने कराची के मॉल और शॉपिंग सेंटर रात 10 बजे तक ही खोलने का आदेश दिया गया था. सोशल मीडिया यूजर्स बाढ़ और बदहाली की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. मौजूदा शरीफ सरकार के साथ सिंध प्रांत को भी लोग जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: इमरान खान ने फिर उगला जहर, 'कश्मीर दांव पर लगा भारत से दोस्ती करेंगे शहबाज शरीफ'

पानी में बस फंसी, यूजर ने शेयर किया वीडियो
एक सोशल मीडिया हैंडल से कराची का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि भारी बारिश की वजह से पानी जमा हो गया है और बस आगे नहीं बढ़ पा रही है. बस का कुछ हिस्सा पानी में डूबा नजर आ रहा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पानी भरा हुआ है और लोगों को आवागमन में खासी परेशानी हो रही है. जलजमाव की वजह से कई इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 

PTI ने मौजूदा सरकार पर साधा निशाना 
कराची में बाढ़ का मुद्दा पाकिस्तान की राजनीति में भी छाया है. पीटीआई के नेता इस बदहाली के लिए शहबाज शरीफ और उनकी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सरकारी बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए पीटीआई के वरिष्ठ नेता अली जैदी ने कुप्रबंधन और अव्यवस्था के लिए सिंध सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कराची को तुरंत 'आपदा प्रभावित शहर' घोषित किया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Pakistan: जीसस को बताया था सुप्रीम, पाकिस्तान में इस शख्स को सुनाई गई मौत की सजा

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का केंद्र है कराची 
पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर होने के साथ अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यह देश की धुरी है. कराची समंदर किनारे बसा शहर है और देश का ज्यादातर आयात-निर्यात यहीं के समुद्री तटों से होता है. इसके अलावा, कराची में पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टेक्सटाइल इंडस्ट्री का भी बड़ा हिस्सा सक्रिय रहता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

pakistan news karachi pakistan flood Pakistan pakistan latest news world news