Karnataka PSI SCAM: पुलिस भर्ती घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, बेंगलुरु और पटियाला समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 11, 2022, 06:06 PM IST

ED ने राज्य में पुलिस भर्ती को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी की है और अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक में पुलिस भर्ती परीक्षा (Karnataka PSI Scam) को लेकर हुए घोटालों में आज बड़ी कार्रवाई हुई है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बेंगलुरु और पटियाला समेत 11 जगहों पर छापेमारी की है और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शांताकुमार  अन्य संपत्तियों की तलाशी ली गई है और अहम जानकारी जुटाई गई है.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने 10 नवंबर को बेंगलुरु और पटियाला में 11 स्थानों पर आईपीएस अमृत पॉल (तत्कालीन एडीजी भर्ती प्रकोष्ठ) के आवासीय परिसरों और पीएसआई भर्ती 2021 घोटाले में कथित रूप से शामिल अन्य लोगों की तलाशी ली है जिससे विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों की जब्ती हुई और इसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय बड़ा एक्शन लिया गया है.

टीपू सुल्तान के मुद्दे पर गर्म हुई राजनीति, BJP ने ओवैसी के बहाने चला हिंदू कार्ड

आपको बता दें कि कर्नाटक पुलिस भर्ती प्रकोष्ठ ने 2021 में कर्नाटक पुलिस में पीएसआई के 545 रिक्त पदों को भरने के लिए एक परीक्षा आयोजित की थी. वहीं इस परीक्षा में परिणाम आने के बाद, परीक्षा में धोखाधड़ी, भ्रष्ट आचरण के आरोप लगे थे और एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला था. इसके चलते ही बाद में कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. ऐसे में अब प्रवर्तन निदेशालय राज्य में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. 

फिल्म का विरोध करने पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गिरफ्तार, आमने-सामने आए NCP और MNS नेता

आपको बता दें कि कर्नाटक में पुलिस भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में अब जांच कर रहे राज्य के ही सीआईडी अधिकारियों ने परीक्षा में आए उम्मीदवारों और पुलिस अधिकारियों के बीच हुए लेन-देन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को अहम जानकारियां दी थीं. इन सभी के आधार पर ही राज्य के अलग-अलग इलाकों में जांच हो रही है और जांच का यह दायरा अब पटियाला तक भी पहुंच गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.