डीएनए हिंदी: कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की एक और घटना हुई है. सर्रे के एक मंदिर में कुछ नकाबपोशों ने तोड़फोड़ की और फिर वहां अलगाववादी समर्थन में एक पोस्टर भी लगाया. सर्रे में ही खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी. आरोपियों की यह हरकत मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. दो नकाबपोश मंदिर में आते हैं और तोड़फोड़ करने के बाद निज्जर के समर्थन में रेफरेंडम कराने का पोस्टर लगाकर भाग जाते हैं. फिलहा इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन शहर की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कनाडा के मंदिरों में इससे पहले भी हमले हुए हैं और खास तौर पर भारतीयों को निशाना बनाया गया है.
कनाडा में बढ़ रहा खालिस्तानी अलगाववादियों का समर्थन
कनाडा में पिछले कुछ वक्त में खालिस्तानियों के समर्थन में पोस्टर लगाने की कई घटनाएं हुई हैं. बीते एक साल में 6 से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब मंदिरों को निशाना बनाया गया और दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए. इसी साल अप्रैल में ओंटेरियो प्रांत में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. कुछ मामलों में तो मंदिरों में अलगाववादी पोस्टर भी लगाए गए हैं और एक पोस्टर में अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरा को शहीद बताया गया था. विदेश मंत्रालय ने इन घटनाओं को गंभीर मानते हुए इसी साल की शुरुआत में कनाडा दूतावास से संपर्क भी किया था.
यह भी पढ़ें: जेनेरिक दवाएं लिखने के लिए NMC ने जारी किया निर्देश, आसान भाषा में समझें पूरा मामला
जिस खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर मंदिर के बाहर लगाए गए हैं उसकी 18 जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था और वह भारत विरोधी अलगाववादी गतिविधियों में शामिल था. इससे पहले साल 2022 में पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर के लिए 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा था.
हेट क्राइम की वजह से भारतीयों में बढ़ा डर
भारतीयों के खिलाफ घृणा और भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है. भारत सरकार ने इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की भी अपील की थी. पिछले कुछ वक्त में हिंदू मंदिरों और प्रार्थना स्थलों को निशाना बनाने की घटनाएं हुई हैं. इससे भारतीय समुदायों में डर का माहौल बन गया है. कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और खास तौर पर पंजाब से जाने वालों की काफी अच्छी संख्या है. कनाडा में 2019 और 2021 के बीच क धर्म, सेक्सुअल ओरिएंटेशन और नस्ल से जुड़े हेट क्राइम के 72 फीसदी मामले बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें: अंजू ने बताया, नसरुल्लाह के पाकिस्तानी होने के बारे में कैसा था पहला रिएक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.