लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने की तिरंगा उतारने की कोशिश, भारतीय उच्चायोग पर हंगामे के बाद ब्रिटिश राजदूत तलब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 20, 2023, 06:29 AM IST

Indian High Commission London

Khalistan Supporters in London: लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की और तिरंगा उतारने की भी कोशिश की.

डीएनए हिंदी: एक तरफ भारत में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. दूसरी तरफ लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर प्रदर्शन किया. रविवार को हुए इस प्रदर्शन के दौरान कट्टरपंथियों ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उतारने की कोशिश की. घटना का वीडियो भी सामने आया है. भारत ने इस हरकत पर सख्त नाराजगी जाहिर की है और सुरक्षा के मसले पर ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया है. भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान ये लोग आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे और गालियां भी बक रहे थे.

भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत को ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन सरकार की बेरुखी देखने को मिली है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट को घटना के मद्देनजर विदेश मंत्रालय में तलब किया गया क्योंकि उच्चायुक्त एलेक्स एलिस दिल्ली से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने कोर्ट में हाजिरी लगाई, घर पर PTI कार्यकर्ताओं का हंगामा, अब पार्टी पर आई आफत 

ब्रिटेन के राजनयिकों से मांगा गया जवाब
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'लंदन में भारतीय उच्चायोग के खिलाफ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा की गई कार्रवाई पर भारत का कड़ा विरोध जताने के लिए नई दिल्ली में ब्रिटेन की वरिष्ठ राजनयिक को आज देर शाम तलब किया गया. ब्रिटेन से सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई, जिससे ये तत्व उच्चायोग परिसर में दाखिल हुए.' विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक को वियना संधि के तहत ब्रिटेन सरकार के बुनियादी दायित्वों की याद दिलाई गई. 

यह भी पढ़ें- पुलिस को यूं चकमा देकर भाग गया अमृतपाल सिंह, DIG ने बताई पीछा करने की पूरी कहानी

मंत्रालय ने घटना में शामिल लोगों की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'उम्मीद है कि ब्रिटेन सरकार इस घटना में शामिल हर व्यक्ति की पहचान, गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी.'

यह भी पढ़ें- घर आई दिल्ली पुलिस ने क्या पूछा और राहुल गांधी ने क्यों मांगी मोहलत, जानिए सबकुछ

एलिस ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर और वहां के लोगों के खिलाफ आज के घृणित कृत्यों की निंदा करता हूं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.' सामने आए वीडियो में देखा गया कि टूटी हुई खिड़कियों और 'इंडिया हाउस' की इमारत पर कई सारे लोग चढ़े हुए थे. घटनास्थल के वीडियो में एक भारतीय अधिकारी उच्चायोग की पहली मंजिल की खिड़की से एक प्रदर्शनकारी से झंडा पकड़ता हुआ दिख रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा लहराता दिख रहा है. लंदन पुलिस ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ ने कहा कि उसे इलाके में हुई एक घटना की जानकारी मिली है लेकिन उसने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

(एजेंसी इनपुट के आधार पर)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Khalistan Supporters Indian High Commission Britain