गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ये वो नाम है जो खालिस्तानी (Khalistan) आतंकी के तौर पर कुख्यात है. पन्नू की ओर से आए दिन भारत के खिलाफ बयान जारी किए जाते हैं. साथ ही खलिस्तान को लेकर नए-नए षडयंत्र रचता रहता है. इसको लेकर नया अपडेट ये है कि इसकी हत्या की साजिश रचने के आरोपी निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक की सरकार ने अमेरिका सौंप दिया है. निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले को लेकर कोर्ट में हुई थी सुनवाई
रॉयटर्स की खबर के अनुसार ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स की वेबसाइट पर दावा किया गया है निखिल अमेरिका के ब्रूकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में मौजूद हैं. निखिल 52 साल के हैं, उन्हें इस डिटेंशन सेंटर में 16 जून को लाया गया है. एक सूत्र की तरफ से भी इस खबर की तस्दीक की गई है. इस मामले को लेकर चेक रिपब्लिक की कोर्ट में पिछले साल सुनवाई हुई थी. निखिल गुप्ता की तरफ से याचिका दायर की गई थी कि उन्हों अमेरिका को न प्रत्यर्पित किया जाए. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे खारिज कर दी गई थी. इस फैसले के बाद से लगभग निखिल का प्रत्यर्पण तय माना जा रहा था.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए घमासान, राजनाथ सिंह के घर अहम बैठक
क्या था पूरा मामला
भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने खलिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रची थी. ये आरोप उनपर अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से लगाए गए थे. उनका कहना है कि निखिल ने ये साजिश एक अज्ञात भारतीय सरकारी कर्मचारी के कहने पर रची थी. आरोप लगाने के बाद अमेरिका की तरफ से निखिल गुप्ता के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. अमेरिका की ओर से चेक गणराज्य की सरकार पर निखिल को हिरासत में लेने और प्रत्यर्पित करने का दबाव डाला गया था. उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. कोर्ट में सुनवाई के बाद से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.