खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला गिरफ्तार, मोस्ट वॉन्टेड और निज्जर से था खास कनेक्शन

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 10, 2024, 05:58 PM IST

कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला को गिरफ्तार किया है. अर्श डाला भारत में मॉस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर है. अर्श का मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के साथ खास कनेक्शन था.

कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला को गिरफ्तार किया है. अर्श डाला भारत में मॉस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर है. सूत्रों के मुताबिक, कनाडा के मिल्टन टाउन में 27-28 नवंबर को हुए एक शूटआउट के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अर्श डाला भारत में कई आपराधिक मामलो में वॉन्टेड है. वह कनाडा में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (HRPS) बीते सोमवार को हुई गोलाबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में अर्श डाला को गरिफ्तार किया गया है. भारतीय अधिकारी घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और आगे की जानकारी के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ जुड़े हुए हैं. 

कौन है अर्श डाला
डाला खालिस्तानी टाइगर फोर्स का कार्यवाहक प्रमुख था और उसे मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का उत्तराधिकारी माना जाता था. इस साल सितंबर में डल्ला ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिनकी पंजाब के मोगा जिले में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपने पोस्ट में डल्ला ने दावा किया कि बलजिंदर सिंह बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया और उसे गैंगस्टरों की दुनिया में धकेल दिया. उसने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता उसकी मां की पुलिस हिरासत के पीछे था. यह भी वजह थी कि अर्श ने नेता से बदला लिया.  


यह भी पढ़ें - बाज नहीं आ रहा कनाडा, बंद किया ये वीजा सिस्टम, जानिए कैसे लगेगा हजारों भारतीय स्टूडेंट्स को तगड़ा झटका


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की आतंकवादी सूची में वॉन्टेड शख्स अर्श डाला पिछले तीन-चार सालों से कनाडा में अपने ठिकाने से पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. मोगा का रहने वाला डाला पंजाब में कई टारगेटेड हत्याओं का आरोपी है. पंजाब पुलिस ने पहले ही डाला द्वारा समर्थित कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें उसके करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी और आईईडी, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.