Ukraine annexation: पुतिन ने यूक्रेनी इलाके रूस में शामिल किए, यूक्रेन ने नाटो से मांगी 'अर्जेंट' मेंबरशिप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 01, 2022, 12:10 AM IST

यूक्रेन के अमेरिकी नेतृत्व वाले रक्षा संगठन नाटो से जुड़ने की संभावना पर ही रूस ने हमला शुरू किया था. अब इस हमले ने ही उसे नाटो से जोड़ दिया है.

डीएनए हिंदी: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के लिए यूक्रेन के इलाकों को रूस में शामिल करने का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है. रूस ने यूक्रेन को अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो (Nato) का हिस्सा बनने से रोकने के लिए ही सात महीने पहले युद्ध शुरू किया था, लेकिन रूस के शुक्रवार को 'अवैध' तरीके से यूक्रेनी इलाके अपना हिस्सा बना लेने के बाद यूक्रेन ने नाटो की 'अर्जेंट' मेंबरशिप के लिए आवेदन कर दिया है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव भी चरम पर पहुंच गया है. साथ ही युद्ध के कारण पहले ही आर्थिक संकट में घिर चुके रूस पर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने नए प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है. नाटो महासचिव ने रूस के कदम को दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोपीय इलाकों पर सबसे बड़ा कब्जा बताया है.

पढ़ें- यूक्रेन के 4 इलाकों के रूस में विलय से भड़का अमेरिका, 1,000 रूसी नागरिकों पर की बड़ी कार्रवाई

पुतिन ने समारोह आयोजित कर शामिल किए इलाके

पुतिन ने यूक्रेन के डोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसन और जापोरिज्जिया इलाकों को रूस में विलय करने की संधियों पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए. इसके लिए क्रेमलिन की तरफ से भव्य सेंट जॉर्ज हॉल में  समारोह आयोजित किया गया था. समारोह में पुतिन ने  पश्चिमी देशों पर रूस को उपनिवेश बनाने और गुलामों की भीड़ में बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाया. 

पढ़ें- Russia ने यूक्रेन के नागरिकों पर गिरा दी मिसाइल, 23 की मौत, 28 घायल

पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने नए इलाकों की रक्षा हर 'उपलब्ध साधन' के इस्तेमाल से करेगा. माना जा रहा है कि इसके जरिए उन्होंने एक बार फिर परमाणु हमले की चेतावनी दी है. साथ ही पुतिन ने यूक्रेन को शांति वार्ता का न्योता भी दिया, लेकिन स्पष्ट कहा कि वे रूस में शामिल इलाके वापस नहीं करेंगे.

पढ़ें- Russia-Ukraine War: पुतिन ने यूक्रेन के 2 क्षेत्रों को किया स्‍वतंत्र घोषित, 15% से ज्यादा जमीन पर रूस का कब्जा

यूक्रेन ने कहा- जिनका वक्त खत्म हुआ, उनकी बातें सुनना बेकार

रूस के इस कदम के तत्काल बाद यूक्रेन ने नाटो का हिस्सा बनने की घोषणा की. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky)  ने कहा कि हमारा देश उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होगा. उन्होंने कहा, हम इसके लिए 'त्वरित' आवेदन दे रहे हैं. यूक्रेन ने रूस के खिलाफ जंग जारी रखने की बात दोहराई. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय प्रमुख एंड्री येरमक ने कहा, हम उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते, जिनका वक्त खत्म हो चुका है. सेना काम कर रही है, यूक्रेन एकजुट है और सिर्फ आगे बढ़ रहा है.

पढ़ें- Pinaka Rocket Deal: आर्मीनिया से डील में भारत करेगा एक तीर से दो शिकार, जानिए इससे कैसे घिरेगा पाकिस्तान

अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध, EU ने कहा- जनमत संग्रह अवैध

पुतिन के कड़े रुख के बाद रूस का अन्य देशों के तनाव कोल्ड वार टाइम के बाद चरम पर पहुंच गया है. अमेरिका ने रूस के हमले से जुड़े एक हजार से अधिक लोगों और कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. उधर, यूरोपीय संघ (EU) से जुड़े 27 देशों ने साफतौर पर रूस की तरफ से यूक्रेनी इलाकों में कराए जनमत संग्रह को अवैध बताया है और कहा है कि वे इसे मान्यता नहीं देंगे. नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध अहम मोड़ पर आ गया है. युद्ध शुरू होने के बाद से पुतिन का यूक्रेन की भूमि पर कब्जा जमाना सबसे गंभीर स्थिति है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.