Liz Truss के जीतते ही प्रीति पटेल ने छोड़ा गृहमंत्री का पद, अब ब्रिटिश सरकार में कोई भारतीय नहीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 05, 2022, 11:54 PM IST

अब प्रीति पटेल की जगह भी भारतीय मूल की ही सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को लिज ट्रस की कैबिनेट में गृह मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसके संकेत ट्रस पहले ही दे चुकी हैं.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की हार और लिज ट्रस (Liz Truss) की प्रधानमंत्री पद पर जीत के तत्काल बाद गृह मंत्री प्रीति पटेल (Priti Patel) ने भी पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी, क्योंकि लिज ट्रस ने अपनी कैबिनेट में पटेल को जगह नहीं देने के संकेत दिए थे. पटेल के इस्तीफे के साथ ही अब ब्रिटिश कैबिनेट में फिलहाल भारतीय मूल का एक भी मंत्री नहीं बचा है.

लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद संभालते ही कामकाज छोड़ देंगी पटेल

प्रीति पटेल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद अपना इस्तीफा ट्विटर पर पोस्ट किया. निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के नाम प्रेषित इस्तीफे के साथ उन्होंने लिखा, मैं लिज ट्रस को नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और हमारे नए प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें मेरा पूरा समर्थन दूंगी. एक बार लिज औपचारिक तौर पर ऑफिस संभाल लें और नया गृहमंत्री नियुक्त हो जाए तो उसके बाद मेरी इच्छा है कि मैं पिछली सीट पर बैठकर देश और विदहैम निर्वाचन क्षेत्र में अपनी जनसेवा जारी रखूं. 

भारतीय मूल की ब्रेवरमैन हो सकती हैं प्रीति की उत्तराधिकारी

लिज ट्रस मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. उनके पद संभालने के बाद गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी एक और भारतीय मूल की महिला सुएला ब्रैवरमैन (Suella Braverman) को मिल सकती है. भारत के गोवा से संबंध रखने वालीं सुएला फिलहाल जॉनसन सरकार में अटॉर्नी जनरल का पद संभाल रही थीं. सुएला खुद भी जॉनसन की जगह नया प्रधानमंत्री चुने जाने की होड़ में अन्य कैंडिडेट्स के साथ शामिल थीं, लेकिन दूसरे चरण में हारकर बाहर होने के बाद उन्होंने लिज ट्रस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी.

लिज ट्रस ने रविवार को ही प्रधानमंत्री पद जीतने पर अपनी संभावित कैबिनेट का खाका पेश किया था. इसमें उन्होंने ब्रेवरमैन को पटेल की जगह नया गृहमंत्री बनाने की इच्छा जताई थी. इसके बाद ही तय माना जा रहा था कि प्रीति पटेल पद से इस्तीफा दे सकती हैं.

पिछली कैबिनेट में थे 3 भारतीय, इस बार ब्रेवरमैन होंगी अकेली

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल के 3 मंत्री ऋषि सुनक, प्रीति पटेल और आलोक शर्मा शामिल थे. बाद में आलोक शर्मा हट गए थे और ऋषि सुनक ने जॉनसन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस्तीफा दे दिया था और प्रीति ने अब पद छोड़ दिया है. 

अब लिज ट्रस की कैबिनेट में ये तीनों ही शामिल नहीं होंगे. ऐसे में यदि सुएला ब्रेवरमैन को जगह मिलती है तो वह ब्रिटिश कैबिनेट में भारतीय मूल की अकेली मंत्री रहेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.