G20 Summit: बाली में पीएम मोदी की डिनर पॉलिटिक्स, जिनपिंग से हाथ मिलाया, बात नहीं की, इन नेताओं से भी मिले

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 15, 2022, 11:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की तरफ से G20 नेताओं को दिए डिनर में कई देशों के लीडर्स से मुलाकात की है.

डीएनए हिंदी: मौका G20 शिखर सम्मेलन का था और डिनर मेजबान देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) ने आयोजित किया था, लेकिन एक छत के नीचे दुनिया के 20 मजबूत देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी का असल कूटनीतिक लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लेते नजर आए. पीएम मोदी ने एकतरफ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) को कूटनीतिक अंदाज में महज हाथ मिलाकर और हालचाल पूछकर ही अनदेखा कर दिया, वहीं दुनिया के अन्य नेताओं के साथ जमकर ठहाके लगाते दिखाई दिए. इसे प्रधानमंत्री मोदी की 'डिनर पॉलिटिक्स' माना जा रहा है.

पढ़ें- G20 Summit: कूटनीति से खत्म हो रूस-यूक्रेन का युद्ध, PM Modi के शांति प्रस्ताव को G20 देशों ने दिखाई हरी झंडी

सामने आए, मुस्कुराए पर बात नहीं की

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बाली में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की तरफ से दिए डिनर में शामिल हुए. इस दौरान उनका सामना चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुआ. दोनों एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराए. सबको उम्मीद थी कि मोदी अपने पुराने 'दोस्त' जिनपिंग के साथ गलबहियां करेंगे, लेकिन सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित SCO सम्मेलन की तरह यहां भी मोदी और जिनपिंग में बात नहीं हुई. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आपस में अभिवादन जरूर किया और हालचाल पूछा, लेकिन इसके बाद दोनों अलग हो गए. 

पढ़ें- इंडोनेशिया में इंडियन डायसपोरा से मिले पीएम मोदी, कहा-2014 के बाद बदल गया भारत

फ्रांस के राष्ट्रपति, नीदरलैंड के पीएम और अमेरिकी विदेश मंत्री संग लगाए ठहाके

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं (Emmanuel Macron) से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात को ट्विटर पर साझा भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं के साथ. इसके अलावा डिनर के दौरान प्रधानमंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) से भी बतियाते हुए दिखाई दिए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jow Biden) के साथ वे जी20 शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले ही मिल चुके थे. पीएम मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट (Mark Rutte) से भी मुलाकात की और इसकी तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की. 

पढ़ें- G20 Summit में Ukraine War पर चर्चा के दौरान रूस का कीव पर हमला

ब्रिटेन के 'भारतीय' पीएम से भी की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जी20 बैठक शुरू होने से पहले ब्रिटेन के 'भारतीय' प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से भी द्विपक्षीय बातचीत की.

सुनक भारतीय मूल के हैं और यह उनका प्रधानमंत्री के तौर पर पहला विदेशी दौरा है. इस बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द करने पर सहमति जताई. 

पढ़ें- G-20 सम्मेलन में रूस के बहाने पीएम मोदी ने अमेरिका और यूरोप को दी नसीहत- ऊर्जा प्रतिबंधों को बढ़ावा देना ठीक नहीं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.