Political Crisis: इटली के PM ने अविश्वास प्रस्ताव जीतने पर किया कुछ ऐसा, हैरान हो गई पूरी दुनिया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2022, 11:43 PM IST

इटली में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने संसद में विश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने के बावजूद पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.

डीएनए हिंदी: इटली में राजनीतिक संकट शुरू हो गया है. इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी (Mario Draghi) ने गुरुवार देर शाम अचानक उस समय सभी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने संसद में विश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, द्राघी ने विश्वास प्रस्ताव में जीत के बाद अपनी कैबिनेट को अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने अपनी कैबिनेट के मेंबरों से कहा कि वह गुरुवार शाम को ही अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप रहे हैं.

गठबंधन सहयोगी के विधेयक का विरोध करने पर लिया फैसला

द्राघी के ऑफिस की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि उन्होंने इस्तीफा देने का कदम सरकार में गठबंधन के एक सहयोगी दल पॉपुलिस्ट 5-स्टार मूवमेंट की तरफ से एक सरकारी विधेयक का समर्थन नहीं करने के चलते उठाया है. द्राघी ने कहा, इस सरकार के गठन के समय से इसे बरकरार रखने वाला राष्ट्रीय एकता का बहुमत अब बाकी नहीं रहा है.

अब फैसला राष्ट्रपति के विवेक पर

द्राघी अपने पद से हटेंगे या प्रधानमंत्री बने रहेंगे, इस बात का फैसला अब राष्ट्रपति सर्गियो मातारेला के विवेक पर निर्भर है. राष्ट्रपति उनका इस्तीफा खारिज भी कर सकते हैं, लेकिन यदि सरकार को यह संकट जल्द हल करना है तो मातारेला संसद को भंग कर सकते हैं और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने का आदेश दे सकते हैं. ऐसे में सितंबर में दोबारा चुनाव होने की संभावना है. द्राघी को पिछले साल फरवरी में राष्ट्रपति सर्गियो मातारेला ने ही प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.