डीएनए हिंदी: लुफ्तांसा (Lufthansa) एयरलाइंस की लापरवाही के चलते 380 भारतीय यात्री 26 घंटे से भी ज्यादा समय से तुर्किए (तुर्की) के इस्तांबुल (Istanbul) शहर में फंसे हुए हैं. इन यात्रियों को एयरलाइंस ने होटल तो दूर की बात खाना-पानी भी उपलब्ध नहीं कराया है, जिसके चलते कई लोगों की हालत बेहद खराब हो गई है. ये यात्री जर्मनी के फ्रेंकफर्ट (frankfurt) शहर से बेंगलूरु (Bengaluru) आ रही फ्लाइट में सवार थे, जिसे ऑनबोर्ड मेडिकल इमरजेंसी के चलते एयरलाइंस ने इस्तांबुल डाइवर्ट कर दिया था. भूख-प्यास से तड़प रहे यात्रियों में मशहूर बिलबोर्ड म्यूजिशियन रिकी केज (Ricky Kej) भी शामिल हैं, जो दो बार के ग्रैमी अवॉर्ड विनर (Grammy Award Winner) हैं और संयुक्त राष्ट्र (United Nation) की कई संस्थाओं के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं. देर रात एक यात्री ने ट्वीट किया कि उन लोगों को बृहस्पतिवार सुबह 4.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6.45 बजे) फ्लाइट रवाना होने की जानकारी दी गई है.
मंगलवार शाम 7 बजे इस्तांबुल में की थी लैंडिंग
फ्रेंकफर्ट से उड़ान भरने के बाद लुफ्तांसा एयरलाइंस का विमान भारत आ रहा था. इसी दौरान एक यात्री की तबीयत खराब होने के बाद मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान को तुर्किए के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. रिकी केज की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, विमान ने इस्तांबुल के स्थानीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे (भारतीय समय के हिसाब से रात 9.30 बजे) वहां के एयरपोर्ट पर लैंड किया.
केज का आरोप है कि इसके बाद एयरलाइंस स्टाफ करीब 300 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर गायब हो गया. ना तो यात्रियों को होटल मुहैया कराया गया और ना ही उन्हें अन्य सुविधाओं दी गईं. कई अन्य यात्रियों ने भी ट्विटर पर इसे लेकर नाराजगी जताई है. कई यात्रियों के रिश्तेदारों ने उनके भूखे-प्यासे फंसे होने की जानकारी ट्वीट की है. साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर व DGCA इंडिया को टैग करते हुए कुछ करने की गुहार लगाई है.
केज ने कहा- यह भारतीय विमान है, इसलिए ऐसा किया
रिकी केज ने करीब 22 घंटे बाद एक और ट्वीट करते हुए दोबारा लुफ्तांसा एयरलाइंस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, इस्तांबुल एयरपोर्ट पर फंसे हुए 22 घंटे हो चुके हैं. ना होटल मिला है और ना ही लुफ्तांसा की तरफ से कोई उचित जानकारी दी जा रही है. यदि यह भारत के बजाय किसी अन्य सेक्टर की उड़ान होती तो लुफ्तांसा यात्रियों के साथ कभी ऐसा नहीं करती.
यात्रियों का आरोप- 8 बजे उड़ने को कहा था अब तक सब गायब
कई यात्रियों ने ट्वीट में आरोप लगाया है कि लुफ्तांसा एयरलाइंस ने करीब 25 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहने के बाद बुधवार रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) उड़ान भरने की जानकारी दी, लेकिन 7.35 बजे तक भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट क्रू का कोई मेंबर दिखाई नहीं दे रहा है.
380 यात्रियों के लिए दिए हैं 100 कमरे, 33 घंटे बाद उड़ान शेड्यूल
देर रात एक यात्री ने एयरपोर्ट का फ्लाइट चार्ट ट्वीट करते हुए बताया कि स्थानीय समय के हिसाब से बृहस्पतिवार सुबह 4.15 बजे फ्लाइट उड़ान के लिए शेड्यूल की गई है. इस हिसाब से यात्रियों को उड़ान भरने के समय तक एयरपोर्ट पर करीब 33 घंटे 15 मिनट हो चुके होंगे. लोचन अपानाह नाम के उस यात्री ने यह भी आरोप लगाया कि लुफ्तांसा ने भारतीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद यात्रियों को होटल के कमरे दिए हैं, लेकिन 380 यात्रियों के लिए महज 100 कमरे ही उपलब्ध कराए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.