डीएनए हिंदी: सिंगापुर (Singapore) में मंगलवार को भारतीय मूल के एक बुजुर्ग को छह सप्ताह की जेल की सजा दी गई है. यह सचा एक स्थानीय हाउसिंग एस्टेट में बने मिनीमार्ट से कोका कोला (Coca-Cola) की 3 केन चोरी करने के लिए दी गई है, जिनकी कीमत 3 सिंगापुर डॉलर (करीब 170 भारतीय रुपये) थी.
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 61 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान जसविंदर सिंह दिलबर सिंह के तौर पर हुई है, जिसे कोर्ट ने चोरी के लिए वन काउंट का दोषी माना है.
पुलिस ने वीडियो फुटेज से तलाशकर किया गिरफ्तार
चैनल के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि जसविंदर 26 अगस्त को बुकित मेराह पब्लिक हाउसिंग एस्टेट में बने मिनीमार्ट में गया था. वहां उसने फ्रिज का दरवाजा खोला और बिना भुगतान किए कोका कोला की 3 केन उठा ली. बाद में स्टोर मालिक की पत्नी ने फ्रिज का दरवाजा हल्का खुला देखकर अपने पति को जानकारी दी. उन्होंने CCTV फुटेज चेक की और सिंह को केन चुराते हुए देखकर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर जसविंदर को तलाश लिया और उसी दिन गिरफ्तार कर लिया.
दो केन बरामद हुई जसविंदर के पास
पुलिस ने जसविंदर के फ्लैट पर रेड करने के बाद उसे गिरफ्तार किया. इस दौरान तलाशी में जसविंदर के फ्रिज से दो केन बरामद हो गई, जिन्हें मिनीमार्ट को लौटा दिया गया. तीसरी केन को आरोपी पहले ही पी चुका था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.