लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई और कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से अरेस्ट किया गया है. अनमोल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से दर्ज मामलों के अलावा भी 18 और केस दर्ज हैं. कुछ दिन पहले हुए बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल के शामिल होने के कई सबूत मुंबई पुलिस के सामने आए हैं. पिछले महीने ही एनआईए ने उसके खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत वॉरंट जारी किया था. फिलहाल अब तक गृह मंत्रालय या एनआईए की ओर से उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है.
NIA ने 10 लाख के इनाम का किया था ऐलान
अनमोल बिश्नोई पर हत्या, रंगदारी, गोली चलाने समेत कई और अपराधों के लिए कुल 18 मामले दर्ज हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी उस पर दो केस दर्ज किए हैं. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद एनआईए ने हाल ही में उस पर 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था. अब उसके देश से दूर कैलिफोर्निया में गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि कई अहम केस को सुलझाने में एनआईए और दूसरी जांच एजेंसियों को मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Gujarat के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का शिकार हुआ छात्र, 3 घंटे खड़े रहने से दर्दनाक मौत
सलमान के घर पर फायरिंग का भी आरोप
मुंबई के कारोबारी और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल आरोपी है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों ने उससे स्नैपचैट पर बात होने का दावा किया है. इसके अलावा, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में भी वह आरोपी है. सूत्रों के हवाले से दावा किया जाता है कि लॉरेंस गैंग के पैसे और हथियारों के लेन-देन का सारा काम यही देखता है. भारत के अलग-अलग राज्यों में उसने अपने गुर्गे तैनात कर रखे हैं.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence पर RSS ने सरकार को घेरा, 'हिंसा का समाधान नहीं निकलना दुखद'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.