बीते 17 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत देश के कई हिस्सों में पेजर धमाकों ने सभी को हिला कर रख दिया था. इतना ही नहीं पेजर के बाद वॉकी टॉकी हमलों ने भी देश में मौत का तांडव रच दिया था. इन हमलों में अलग-अलग जगहों पर 5,000 पेजर एक साथ फटे थे.
इस हादसे में 3,000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. इस विस्फोट में ईरान समर्थित समूह हिज्बुल्लाह के लड़ाके और लेबनान में ईरान के राजदूत भी घायल हुए थे. इस विस्फोट के बाद दुनिया पेजर को लेकर खतरा पैदा हो गया था. अब लेबनान में पेजर हमले के बाद बड़ा कदम उठाया है.
पेजर और वॉकी-टॉकी बैन
UAE ने दुबई से आने-जाने वाली उड़ानों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को चेक-इन या केबिन बैगेज में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर बैन लगा दिया है. जारी बयान में कहा गया है कि अगर किसी यात्री के पास पेजर और वॉकी-टॉकी पाए जाते हैं तो उन्हें दुबई पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अमरावती में पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों का हमला, पथराव में नागपुरी गेट थाने के 10 पुलिसकर्मी घायल
उड़ानों पर लगी रोक
इतना ही नहीं यूएई और लेबनान के बीच अभी किसी तरह की फ्लाइट उड़ान नहीं भर रही है. वहीं 8 अक्टूबर तक सभी उड़ानों को रोक दिया गया है. जारी बयान में कहा गया है कि अगली सूचना तक इराक, ईरान और जॉर्डन की अभी उड़ाने रोक दी गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.