लेबनान (Lebanon Walkie Talkie Blast) एक बार फिर सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गया है. इसके बाद इजरायल पर हिज्बुल्लाह ने कई रॉकेट दागे हैं. भारतीय समयानुसार बुधवार को लेबनान में एक सात कई रेडियो, वॉकी-टॉकी और कम्युनिकेशन डिवाइस ब्लास्ट हुए हैं. अब तक इन हमलों में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है.लगभग एक साल से गाजा में इजरायल की बमबारी के बाद अब लेबनान में धमाकों ने वैश्विक जगत को हिलाकर रख दिया है.
UNSC में आज होगी बैठक
लेबनान में हुए पेजर विस्फोट के मसले पर अब तक दुनिया के कई देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. लेबनान में हुए पेजर धमाकों और वॉकी-टॉकी विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि, अब तक इजरायल ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सुरक्षा परिषजद में फिलिस्तीन के मुद्दे पर एक और प्रस्ताव लाया गया है. इसके तहत मांग की गई है कि इजरायल 12 महीने के भीतर कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र से अपनी उपस्थिति खत्म करे.
यह भी पढे़ं: Pakistan की हुई छीछालेदर, अफगान डिप्लोमैट ने इस काम के लिए खड़े ही नहीं हुए, देखें Video
इजरायल ने युद्ध के नए चरण का किया ऐलान
इजराइल ने युद्ध के नए चरण का ऐलान कर दिया है. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि जंग के ‘नए चरण’ की शुरुआत हो चुकी है. इजरायल डिफेंस फोर्स अब लेबनान के साथ उत्तरी मोर्चे पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी. लगातार दो दिन लेबनान में हुए ब्लास्ट के बाद जॉर्डन ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में स्थितियां बेहद तनावपूर्ण हैं. ईरान ने मौजूदा हालात के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.
यह भी पढ़ें: खतरनाक है इजरायल की सीक्रेट एजेंसी मोसाद, जानें 5 ऐसे खुफिया ऑपरेशन, जो आपके होश उड़ा देंगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.