लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान में अचानक हुआ टर्बुलेंस, 1 यात्री की मौत, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Written By रईश खान | Updated: May 21, 2024, 05:18 PM IST

Singapore Airlines

London Singapore Flight Air Turbulence: सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में गड़बड़ी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

लंदन से सिंगापुर जा रहे एक विमान में अचानक भीषण टर्बुलेंस हुआ. जिसकी वजह से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. एयर टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट को बैंकॉक के Suvarnabhumi Airport पर इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी.

सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान SQ321 सिंगापुर के रास्ते में थी, तभी अचानक आसमान में विमान हिलने लगा. यह देखकर यात्री घबरा गए. उन्हें लगा कि कहीं विमान क्रैश न हो जाए. बता दें कि मौमस में जरा सी गड़बड़ी होती है तो विमान हिलने लगता है. लेकिन हद से ज्यादा टर्बुलेंस खतरनाक साबित होता है.

विमान में 229 लोग थे सवार
सिंगापुर एयरलाइन ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि हीथ्रो से रवाना हुई सिंगापुर एयरलाइन्स की उड़ान संख्या एसक्यू321 को बैंकॉक की ओर भेजा गया और विमान स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3.45 बजे सुवर्णभूमि एयरपोर्ट पर उतरा. विमानन कंपनी ने कहा कि विमान बोइंग 777-300 ER था जिसमें कुल 211 यात्री और 18 विमानकर्मी सवार थे.

समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल के कर्मियों ने रनवे से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बैंकॉक एयरपोर्ट द्वारा लाइन संदेश प्लेटफॉर्म पर डाले गए एक वीडियो में मौके पर कई एंबुलेंस देखी जा सकती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.