डीएनए हिंदी: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 'महादेव गेंमिंग-बेटिंग ऐप' (Mahadev Betting App Case) केस में बड़ा खुलासा हुआ है. महादेव ऐप प्लेटफॉर्म के सरगना सौरभ चंद्राकर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम के साथ पार्टनरशिप की है. सौरभ ने मुश्तकीम के साथ मिलकर पाकिस्तान में एक बेटिंग ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए वह मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है. इस बेटिंग ऐप का नाम 'खेलोयार' है, जो भारत में भी चल रहा है. इतना ही दुबई में सौरभ चंद्राकर की मदद दाऊद की D कंपनी कर रही है.
ईडी को जानकारी मिली है कि खेलोयार बेटिंग ऐप के जरिए सौरभ चंद्राकर और दाऊद इब्राहिम का भाई मुश्तकीम करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. दाऊद ने सौरभ को अपनी सिक्योरिटी भी दी हुई है. दोनों मिलकर दुबई से ही करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं. सौरभ को दाऊद का संरक्षण मिला हुआ है. यही वजह है कि जब गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जब उगाही करने की कोशिश की तो उसे सौरभ ने धमका दिया था.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, इन दिग्गजों को दिया टिकट
जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय को जांच में पता चला है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की मुश्तकीम इब्राहिम कास्कर का पूरा समर्थन मिला हुआ है.
कौन है सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल
ईडी के अब तक की जांच में पता चला है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर के पिता एक सरकारी अधिकारी थे. पहले उसने जूस का कारोबार शुरू किया था. इसी दौरान उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी के गुर सीखे और फिर रवि उप्पल के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक शुरू किया. भारत में सट्टेबाजी पर बैन है तो दोनों ने अपना पूरा कारोबार दुबई में जमा लिया. वहीं से वह अपना कारोबार चला रहा है.
सौरभ चंद्राकर ने इस साल दुबई में शाही शादी की थी. जिसमें प्राइवेट जेट से लेकर तमाम शाही इंतजाम किए गए थे. इस शादी में 200 करोड़ रुपये कैश खर्च किए गए थे. चंद्राकर ने इस शादी में मुंबई से कई बॉलीवुड सितारों को बुलाया था. जिसमें सितारों ने डांस परफॉर्म किया था. ईडी का दावा है कि शादी के लिए होटल की बुकिंग में 42 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और शादी में परफॉर्म करने वाले स्टार्स समेत बाकी लोगों को कैश पेमेंट किया गया था. डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच एजेंसी ने दावा है कि योग पोपट की आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने शादी के इंतजाम किए थे जिसके लिए 112 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.