मिलिए Shilpa Sabharwal से जिन्होंने लाखों की सैलरी छोड़ी, अमेरिका में DJ बन अपनी धुन पर नचाती हैं सबको

Written By कविता मिश्रा | Updated: Mar 01, 2024, 09:48 PM IST

Shilpa Sabharwal

Shilpa Sabharwal Story: दिल्ली में जन्मी और न्यूयॉर्क में पली-पढ़ी शिल्पा सबरवाल ने अमेरिका में धूम मचाई है. आइए जानते हैं कि वह कौन हैं...

लाखों का पैकेज उठाने के बाद ज़्यादातर लोग अपने सपनों के पीछे नहीं दौड़ पाते हैं. हालाकिं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने सपनों को मरने नहीं देते. ऐसा ही कुछ कर दिखाया, दिल्ली में जन्मी और न्यूयॉर्क में पली-पढ़ी शिल्पा सबरवाल (DJ Shilpa Sabarwal) ने. उन्होंने लाखों की नौकरी छोड़कर डिस्क जॉकी (DJ) बनने का सोचा, वह अब वह न्यूयॉर्क (New York) में हर प्रोग्राम में लाखों रुपये कमा रही हैं. आइए जानते हैं कि शिल्पा सबरवाल कौन हैं (Who is Shilpa Sabarwal). 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, शिल्पा सबरवाल का जन्म दिल्ली के कीर्तिनगर में हुआ था. 1992 में सबरवाल के माता-पिता न्यूजर्सी शिफ्ट हो गए थे. जहां पर उनके पिता तेजिंदर पिज़्जा डिलिवरी करते थे और उनकी मां किसी स्टोर में काम करती थी. शिल्पा ने बताया कि उनके आसपास भारतीय समुदाय के लोग रहते थे. जो अमेरिकन डीजे वाले को हायर करते थे लेकिन लेकिन उनसे भारतीय गाना चलाने केलिए कहते थे. शिल्पा के पिता ने इसमें अपना देखते हुए बताया कि उन्होंने तेज़ी एंटरटेनमेंट नाम की एक कंपनी शुरू की. वह लोगों के जन्मदिन और पार्टी में जाकर गाना चलाते थे और अपनी बेटी से कहते थे कि उन्हें यह सब बहुत पसंद है.

स्कूल से ही म्यूजिक सीखने लगी थी शिल्पा

शिल्पा स्कूल समय में ही गाना लिखना और बजाना सीखने लगी थी. इतना ही नहीं बल्कि घर पर भी वो 90 के दशक के गाने जैसे- चोली के पीछे क्या है, तू चीज़ है बड़ी मस्त-मस्त सुनती थी. इसके साथ ही वह एक अमेरिकन सिंगर के भी गाने सुना करती थी. शिल्पा ने बताया कि वह म्यूजिक को हमेशा से ही अपने करियर के तौर पर देखती थी लेकिन उनकी मां को यह पसंद नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने अकॉउंटिंग की डिग्री हासिल की. उन्होंने बताया कि नौकरी पाने के बाद उन्हें कई बार यह लगने लगा था कि उन्हें अपने सपने की ओर बढ़ जाना चाहिए. शिल्पा का कहना है कि म्यूजिक में कई वैराइटी है और वह शादियों में क्लाइंट के मुताबिक़ अपना प्लान तैयार करती हैं. 


छोटी पार्टियों से की शुरुआत

शिल्पा का कहना है कि सबसे पहले उन्होंने न्यूयॉर्क और  न्यूजर्सी के आसपास छोटी पार्टियों में अपना प्रोग्राम करने लगी. जिसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के एक डाबी स्पॉट स्कूल में अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने उस समय को याद करते हुए बताया कि उस पार्टी तक मैं यह समझ गई थी कि कैसे अपने म्यूजिक पर 
लोगों को रात भर डांस कराया जा सकता है.

रोज़ मिल रहा है नया अनुभव 

शिल्पा का कहना है कि उन्हें भारतीय और अमेरिकन शादियों में हर रोज़ नया अनुभव मिलता है. अभी हाल में ही उन्होंने किसी शादी समारोह में गुजराती और फिलिपिनो म्यूजिक (Gujarati and Filipino Music) चलाया था. जहां पर 75  परसेंट भारतीय और 25 परसेंट अमेरिकन लोग थे. उन्होंने कहा कि इन दोनों तरह के ऑडियंस को बांधने के लिए दोनों कल्चर और जनरेशन को ध्यान में रखा जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.