मेक्सिको में दर्दनाक सड़क हादसा, 19 लोगों की मौत और 6 घायल, कई फीट गहरी खाई में गिरे वाहन

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 27, 2024, 08:12 AM IST

Mexico Road Accident

Mexico Road Accident: मेक्सिको में एक बस और ट्रेक्टर-ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 6 लोग अभी भी घायल हैं.

Mexico Road Accident: मेक्सिको से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 6 लोग अभी भी गंभीर घायल हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मेक्सिको के केंद्रीय राज्य जकाटेकास में शनिवार को एक बस हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा सुबह के समय हुआ है. 

बताया जा रहा है कि पीड़ितों को ले जा रही बस  मक्का ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के पिछले हिस्से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ही वाहन कई फीट गहरी खाई में जा गिरे. जकाटेकास के गवर्नर डेविड मोनरियल ने शुरुआती जानकारी में पहले 24 लोगों की मौत की सूचना दी थी, लेकिन राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने बाद में एक बयान में इस संख्या को संशोधित किया..

19 की मौत, 6 घायल
राज्य के अटॉर्नी जनरल ने बताया कि 19 लोगों की मौत हुई है जबकि 6 लोग घायल हैं. एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि शनिवार की सुबह हादसे के बाद खाई में गिरे कुछ शवों को निकालने के प्रयास जारी थे.

ये भी पढ़ें-Bihar News: 10 लाख की विदेशी पिस्टल के साथ पूर्व मेयर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 मैगजीन के 74 कारतूस बरामद

सोशल मीडिया पर आई तस्वीरें
जानकारी ये भी सामने आई है कि हादसे का शिकार हुई बस सिउदाद जुआरेज़ जा रही थी, ये शहर अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर चिहुआहुआ राज्य में स्थित है. इस घटना की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है उनमें बचाव दल को घटनास्थल पर शवों को निकालते हुए दिखाया गया है.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.