डीएनए हिंदी: मंकीपॉक्स... इस बीमारी का नाम शायद ही अभी आप भूल पाएं हों. कुछ महीनों पहले इस बीमारी ने भारत में भी अपने पैर पसारे और देश के लोगों में इसका खौफ भी देखा गया. अब एकबार फिर से यह बीमारी सुर्खियों में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब इस बीमारी को नया नाम दिया है. अब यह बीमारी एमपॉक्स (mpox) के नाम से जानी जाएगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी. WHO ने बताया कि बीमारी को दोनों नामों का एक साथ उपयोग किया जाएगा और फिर चरणबद्ध तरीके मंकीपॉक्स नाम रा इस्तेमाल खत्म कर दिया जाएगा.
WHO ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि इस साल की शुरुआत में जब मंकीपॉक्स की फैलना शुरू हुआ तो नस्लवादी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. कई देशों ने WHO को इसकी जानकारी देते हुए इसका नाम बदलने की मांग की. WHO ने बताया कि कई मीटिंग्स की गईं, जिसमें लोगों और संस्थाओं ने न सिर्फ मंकीपॉक्स नाम को लेकर चिंता जताई बल्कि इसके लिए नया नाम भी सुझाव किया.
पढ़ें- Monkeypox Do's & Don'ts: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, बताया क्या करें और क्या नहीं
किसी भी बीमारी को नया नाम देना या बदलना WHO के अधिकार क्षेत्र में आता है. WHO ने बीमारियों का नाम तय करने वाली प्रक्रिया का पालन करते हुए, एक्सपर्ट्स से बातचीत के बात इस बीमारी के लिए अंग्रेजी में नए पर्यायवाची mpox को अपनाने की घोषणा की है.
पढ़ें- Monkeypox Crisis: सिर्फ समलैंगिक संबंधों से ही नहीं फैलता, ये वजहें भी हैं फैलाव के लिए जिम्मेदार
क्या हैं मंकीपॉक्स के लक्षण?
मांसपेशियों के दर्द
सूजी हुई लसीका ग्रंथियां (swollen lymph nodes)
पीठ दर्द
सिरदर्द
बुखार
थकावट
ठंड लगना
पढ़ें- Norovirus: कोरोना और मंकीपॉक्स नहीं अब ये वायरस बढ़ा रहा टेंशन, जानिए क्या है लक्षण और बचाव के तरीके
मंकी पॉक्स से हो सकते हैं ये नुकसान
सेप्सिस, ब्रोन्कोपमोनिया, एन्सेफलाइटिस
दृष्टि नुकसान, कॉर्निया का संक्रमण
गर्भावस्था के संक्रमण होने मृत जन्म और जन्मदोष संभव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.