डीएनए हिंदी: रूस की राजधानी मॉस्को में हुए ड्रोन अटैक ने इस शक्तिशाली देश को हिलाकर रख दिया है. कहा जा रहा है कि दो व्यावसायिक इमारतों को निशाना बनाकर यह हमला यूक्रेन ने किया है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि यह ड्रोन सीधे एक इमारत पर आकर गिरा. अब रूस ने मॉस्को एयरपोर्ट को बंद कर दिया है और अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस इमारत पर ड्रोन अटैक हुआ है उसमें कुछ अहम मंत्रालयों के दफ्तर भी मौजूद हैं इसी वजह से उनको निशाना बनाया गया था.
मॉस्को के मेयर ने बताया है कि रात के अंधेरे में हुए उस ड्रोन हमले में दो दफ्तरों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इस हमले में किसी की जान नहीं गई है और न ही कोई घायल हुआ है. बता दें कि रूस की राजधानी मॉस्को यूक्रेन और रूस की सीमा से लगभग 500 किलोमीटर दूर है. इस साल यूक्रेन की ओर से लगातार मॉस्को को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं. ज्यादातर हमले ड्रोन के जरिए ही किए गए हैं. इसी सिलसिले में यह एक नया ड्रोन है जिसमें इस टावर को निशाना बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- महिलाओं ने सुनाई दरिंदगी की कहानी, विपक्षी सांसदों से पीड़ितों ने की ये मांग
बंद किया गया मॉस्को एयरपोर्ट
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रोन हमले के बाद मॉस्को को Vnukovo एयरपोर्ट से हवाई जहाजों की उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई है. यहां आने वाली फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया जा रहा है. इसी महीने लगातार हुए कई ड्रोन हमलों की वजह से एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ था. रूस ने भी स्वीकार किया था कि उस रात उसने पांच यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें- दो परिवारों का था झगड़ा, हाई कोर्ट ने कहा- 400 पेड़ लगाकर खत्म करें निगेटिव एनर्जी
बता दें कि पिछले साल से ही रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है. हालांकि, यूक्रेन ने अपने कई इलाकों को रूस से वापस छीन लिया है लेकिन दोनों देश अभी भी पीछे हटने को राजी नहीं हैं. इस युद्ध में अभी तक दोनों देशों के हजारों लोगों की जान चली गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.