दुनिया की सबसे महंगी दवा, इतने पैसे में मौज में बीत जाएगी पूरी ज़िंदगी, FDA से  मिल गई मंज़ूरी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 26, 2022, 10:19 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

Most Expensive Medicine: अमेरिका के FDA ने एक ऐसी दवा को मंज़ूरी दी है जिसके एक डोज़ की कीमत 28.51 करोड़ रुपये बताई गई है.

डीएनए हिंदी: दवाओं का खर्च अच्छे-खासे इंसान को गरीब बना देता है. अक्सर लोग इलाज का खर्च उठाते-उठाते अपने सारी सेविंग गंवा देते हैं. हर दिन एक से बढ़कर एक महंगी दवाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक दवा सामने आएगी जिसकी कीमत इतनी ज़्यादा है कि आम इंसान का पूरा जीवन उतने पैसे में आसानी से बीत जाएगा. अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने जेनेटिक बीमारियों को ठीक करने की एक दवा को मंज़ूरी दी है. इस दवा की एक डोज़ की कीमत 28.51 करोड़ रुपये है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस गंभीर बीमारी को ठीक करने के लिए यह दवा बनाई गई है और इसके पीछे जितनी मेहनत की गई है, उसके हिसाब से यह कीमत गलत नहीं है. इस बीमारी का नाम हीमोफीलिया बी (Hemophilia B) है. यह एक जेनेटिक बीमारी है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के लोगों में ट्रांसफर हो जाती है. इस बीमारी में लोगों का खून का जमना कम हो जाता है जिससे कई तरह की समस्याएं होती हैं.

यह भी पढ़ें- मीटिंग में बैंगनी और कंपकंपाते दिखे रूसी राष्ट्रपति के हाथ, क्या सच में हो गया है कैंसर!

क्या है Hemophilia B?
FDA की ओर से अप्रूव की गई इस दवा का नाम हेमजेनिक्स (Hemgenix) है. इंसान के शरीर में खून कम जमने कहीं घाव होने पर ब्लीडिंग रोकना मुश्किल हो जाता है. यह दुर्लभ लेकिन जेनेटिक बीमारी है. इस बीमारी को रोकने के लिए ही हेमजेनिक्स दवा बनाई गई है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, हीमोफीलिया-बी नाम की बीमारी ज्यादातर पुरुषों को ही होती है.

यह भी पढ़ें- China में रिकॉर्ड तोड़ रहा है कोरोना, हर दिन बढ़ते जा रहे हैं Covid-19 के नए केस 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लगभग 8 हजार लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं. इसकी दवा इतनी महंगी होने के बाद कहा जा रहा है कि ज्यादातर लोगों को इस बीमारी के साथ ही जीना पड़ेगा क्योंकि इतने पैसे खर्च कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. अमेरिका के बारे में कहा जाता है कि वहां हीमोफीलिया-बी से पीड़ित इंसान के इलाज में 171 से 187 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं, ऐसे में यह दवा सस्ती ही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

FDA Hemgenix Hemophilia B hemophilia disorder