NASA चीफ बिल नेल्सन का आरोप- चंद्रमा पर कब्जा करके मालिकाना हक जता सकता है चीन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 06, 2022, 09:33 AM IST

स्पेस और चांद के विषय पर भिड़े चीन और अमेरिका

NASA Chief Bill Nelson: नासा चीफ ने चीन पर आरोप लगाए कि वह चंद्रमा पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. इन आरोपों पर चीन ने कहा है कि यह सब पूरी तरह से अफवाह है.

डीएनए हिंदी: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के चीफ (NASA Chief) बिल नेल्सन ने आरोप लगाए हैं कि आने वाले समय में चीन, चंद्रमा पर भी कब्जा कर सकता है. नेल्सन (Bill Nelson) के इस बयान पर चीन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका पर अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ को बढ़ावा देने और वैश्विक रणनीतिक स्थिरता को बाधित करने का आरोप लगाते हुए चीन ने नासा चीफ बिल नेल्सन पर हमला बोला है. बिल नेल्सन ने कहा था कि चीन अपनी सेना के नेतृत्व में आक्रामक तरीके से अंतरिक्ष कार्यक्रम (Space Programme) चला रहा है और एक दिन वह चंद्रमा पर कब्जा करके उस पर अपने स्वामित्व का दावा कर सकता है. 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि नासा चीफ ने फैक्ट की अनदेखी करते हुए चीन पर निशाना साधा हो. उन्होंने कहा, 'कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से अपनी बात रखी है और चीन के सामान्य और कानून के हिसाब से चलने वाले स्पेस मिशन को गलत तरह से पेश किया है. चीन ऐसे बयानों को पूरी तरह खारिज करता है.' 

यह भी पढ़ें- प्लेन ने बड़े से छेद के साथ भरी उड़ान, 14 घंटे बाद यात्रियों को पता चली सच्चाई

चीन पर बरसे NASA के चीफ
लिजियान ने अमेरिका पर अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ को बढ़ावा देने और वैश्विक रणनीतिक स्थिरता को बाधित करने का आरोप लगाया. नेल्सन ने हाल ही में जर्मन अखबार 'बिल्ड' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमें चीन के चंद्रमा पर पहुंचने को लेकर और उसके इस कथन के बारे में बहुत चिंतित होना चाहिए कि यह अब पीपल्स रिपब्लिक का है और अन्य सभी को इससे अलग रहना चाहिए.' 

यह भी पढ़ें- नाटो देशों में शामिल होंगे स्वीडन-फिनलैंड! मेंबर प्रोटोकॉल पर हुआ साइन, बढ़ेगी रूस की टेंशन

उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन के अंतरिक्ष यात्री सीख रहे हैं कि दूसरे देशों के सैटलाइट को कैसे तबाह किया जाए. हॉन्ग-कॉन्ग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार के अनुसार नेल्सन ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच स्पेस में गलाकाट कॉम्पिटीशन है और खासतौर पर चंद्रमा के साउथ पोल के लिए यह होड़ है जहां पानी मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Data Leak: दुनिया की सबसे बड़ी चोरी? एक अरब लोगों का डाटा उड़ाने का दावा

'स्पेस फोर्स बना रहा है अमेरिका'
नासा चीफ के बयानों की निंदा करते हुए लिजियान ने कहा कि अमेरिका ने अंतरिक्ष को स्पष्ट तौर पर युद्ध वाला क्षेत्र बताया है. उन्होंने कहा, 'वह एक स्पेस फोर्स और स्पेस कमांड बनाने के प्रयास तेज कर रहा है, हमला करने वाले अंतरिक्ष हथियार विकसित कर रहा है और उन्हें तैनात कर रहा है, बाहरी अंतरिक्ष में शस्त्रों पर नियंत्रण को लेकर एक कानूनी समझौते के लिए वार्ता प्रक्रिया को बाधित कर रहा है तथा बाहरी क्षेत्र में उसके सहयोगियों के साथ सैन्य सहयोग को बढ़ा रहा है.' 

चीन ने 2030 के आसपास चंद्रमा पर कुछ अंतरिक्षयात्रियों को भेजने तथा वहां पांच साल बाद या इसके आसपास एक स्टेशन बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन की घोषणा की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.