Nawaz Sharif को पाकिस्तान लौटते ही किया जा सकता है गिरफ्तार, पाकिस्तानी मंत्री ने बताई वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2022, 06:40 PM IST

नवाज़ शरीफ (फाइल फोटो)

Nawaz Sharif Latest News: पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा है कि लंदन से पाकिस्तान आने पर पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ को गिरफ्तार किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कानून मंत्री आज़म नज़ीर तरार ने जानकारी दी हैकि पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के चीफ नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) को गिरफ्तार किया जा रहा सकता है. आज़म नज़ीर ने कहा कि ब्रिटेन से पाकिस्तान लौटने के बाद अगर नवाज़ शरीफ ट्रांजिट जमानत नहीं ले पाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

नवाज़ शरीफ इलाज के लिए विदेश जाने की लाहौर हाई कोर्ट से से अनुमति मिलने के बाद नवंबर 2019 में लंदन के लिए रवाना हुए थे. उनके खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू कए गए थे. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून मंत्री आज़म नज़ीर तरार ने मंगलवार को कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान वापस आने के दौरान ट्रांजिट जमानत नहीं मिली तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- Sri Lanka के आर्थिक संकट पर बोले रानिल विक्रमसिंघे- 'धर्मार्थ दान' नहीं कर रहा भारत

नवाज शरीफ के खिलाफ 2020 में जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट
पीएमएल-एन के 72 वर्षीय सुप्रीमो नवाज़ शरीफ मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई हैं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति मोहसिन अख्तर कयानी ने जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद पाकिस्तान लौटने में विफल रहे नवाज शरीफ के खिलाफ 2020 में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ सदस्य तरार ने मंगलवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर नवाज शरीफ को ट्रांजिट जमानत मिल जाती है तो उन्हें पाकिस्तान पहुंचने पर गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर्स गेंहू और लहसुन के बदले बेच रहे हैं घर! हैरान कर देगा यह ऑफर

कानून मंत्री ने कहा कि अगर नवाज शरीफ ट्रांजिट जमानत हासिल करने में विफल रहते हैं तो उन्हें खुद को आत्मसमर्पण करना होगा और अदालतों को उन लोगों को (राहत) प्रदान करनी चाहिए जो खुद को स्वेच्छा से कानून के हवाले कर रहे हैं. पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ की देश वापसी के बारे में तरार ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और उन्हें नियमों और विनियमों के अनुरूप सुविधा दी जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Nawaz Sharif pakistan government pakistan latest news pakistan news in hindi pakistan news