नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 32 की मौत, हेल्प लाइन जारी, PM प्रचंड ने की इमरजेंसी मीटिंग, जानिए क्या-क्या हुआ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 15, 2023, 02:58 PM IST

नेपाल हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत. (तस्वीर-PTI)

Nepal plane crash: येती एयरलाइंस विमान दुर्घटना की जांच के लिए नेपाल सरकार ने पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है.

डीएनए हिंदी: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले एक विमान क्रैश होने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. येती एयरलाइंस के इस विमान में 72 लोग सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि सभी यात्रियों की मौत हो गई है. किसी को बचाया नहीं जा सका है. 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स के साथ उड़ान भरने वाला यह फ्लाइट उड़ाने के 20 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में कई देशों के यात्री सवार थे. विमान में 5 भारतीय नागरिक भी सवार थे.

नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAN) के मुताबिक येती एअरलाइंस के 9N-ANCATR-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है.

हादसे में 4 भारतीयों की मौत

रिपब्लिका अखबार के मुताबिक पोखरा एयरपोर्ट पर उतरते वक्त फ्लाइट पुराने एयरपोर्ट और नए एयरपोर्ट के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. भारतीय दूतावास ने भी 68 यात्रियों में पांच भारतीयों के शामिल होने की पुष्टि की है.

Nepal में पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ Yeti Airlines का प्लेन, 72 लोग थे सवार, अब तक 32 के शव बरामद
 

क्या है हेल्पलाइन नंबर?

इंडियन एंबेसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. काठमांडू में दिवाकर शर्मा से +977-9851107021 नंबर पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं. पोखरा में लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी का नंबर +977-9856037699 है. एंबेसी स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. आप अपनों का हाल इन नंबरों पर डायल करके ले सकते हैं. 

Nepal Plane Crash: नेपाल प्लेन क्रैश के बाद वायरल हुआ वीडियो, हादसे से ठीक पहले का होने का दावा

मृतकों में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और फ्रांस के नागरिक भी शामिल

द हिमालयन टाइम्स अखबार की खबर के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं। विमान में सवार कुल 15 विदेशी नागरिकों में पांच भारतीय भी शामिल थे. अन्य विदेशी नागिरकों में चार रूस के, दो कोरिया के और एक-एक यात्री ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अर्जेंटीना तथा फ्रांस का था. विमान को कैप्टन कमल के सी और सहायक कैप्टन अंजू खातीवाड़ा उड़ा रहे थे.

 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, प्रधानमंत्री प्रचंड ने बुलाई इमरजेंसी मीट

विमान सेती नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और अभी बचाव अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुर्घटना के बाद मंत्री परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. उन्होंने हादसे पर दुख जताया और गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों तथा सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव एवं राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

नेपाल में कुछ यूं उतरता है प्लेन, देखने के बाद दोबारा नहीं होगी फ्लाइट में बैठने की हिम्मत, देखें VIDEO

5 सदस्यीय समिति करेगी हादसे की जांच

नेपाल सरकार ने विमान हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति हादसे की वजह की जांच करेगी. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हादसे का वीडियो

 


सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा  है. नेपाल का मौसम अचानक बदलता है. ज्यादातर एयरपोर्ट बेहद खतरनाक पहाड़ियों पर बसे हैं. इस वजह से नेपाल में सबसे ज्यादा विमान हादसे होते हैं. नेपाल में पहले भी 2022 में तारा एअर का एक विमान पर्वतीय मुस्तांग इलाके में हादसे का शिकार हुआ था. इस हादसे में कुल 22 लोगों की जान चली गई थी.