Jacinda Ardern: न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न देंगी इस्तीफा, अगला चुनाव भी ना लड़ने का किया ऐलान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 19, 2023, 08:44 AM IST

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न 

New Zealand PM Resignation: न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कहा कि यही सही समय है जब मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए. 

डीएनए हिंदीः न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने घोषणा कर दी है कि वह फरवरी में अपना इस्तीफा दे देंगीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को आम चुनाव होंगे. पीएम ने कहा कि वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगी. अर्डर्न ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास है कि आगामी चुनाव में न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी जीतेगी.

बैठक में किया इस्तीफे का ऐलान
जैसिंडा अर्डर्न ने पार्टी की वार्षिक बैठक के दौरान अपने इस्तीफे को लेकर चौंकाने वाली घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा दे देंगी. उनके पास अब इस पद पर बने रहकर जिम्मेदारी निभाने के लिए ऊर्जा नहीं बची है. उन्होंने कहा कि ''अब वक्त आ गया है.'' पीएम अर्डर्न ने कहा, ''मैं छोड़ रही हूं क्योंकि ऐसी विशेषाधिकार भूमिका के साथ जिम्मेदारी आती है. यह जानने की जिम्मेदारी कि कब आप नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं और कब नहीं. मुझे पता है कि इस भूमिका के लिए क्या करना होता है और मैं जानती हूं कि इसके साथ न्याय करने के लिए मेरे पास पर्याप्त ऊर्जा नहीं है. यह समझना इतना आसान है.'' 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी का कर्नाटक, महाराष्ट्र दौरा आज, मुंबई मेट्रो समेत कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन  

बता दें कि इस साल होने जा रहे आम चुनाव में अर्डर्न के तीसरे कार्यकाल की उम्मीद जताई जा रही थी, हालांकि महामारी के शुरुआती चरणों के दौरान उनके मजबूत नेतृत्व की यादें फीकी पड़ गई थी क्योंकि वोटरों का ध्यान बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट पर केंद्रित होने लगा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.