नॉर्थ कोरिया ने दागी मिसाइल, जापान में हड़कंप, हाई अलर्ट के बीच ट्रेनें रद्द

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 04, 2022, 08:11 AM IST

नॉर्थ कोरिया ने दागी मिसाइल

नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल दागी. इसका पता चलते ही जापान में हड़कंप मच गया. ट्रेनें रद्द कर दी गईं, पूरे देश में हाई अलर्ट...

डीएनए हिन्दी: दुनिया के हर कोने में तनाव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा तो दूसरी तरफ चीन और ताइवन के बीच किसी भी वक्त युद्ध भड़कने की आशंका है. इसी बीच सनकी तानाशाह के नाम से मशहूर नॉर्थ कोरिया (North Korea) के प्रेजिडेंट किम जोंग उन की तरफ से भड़काने वाली कार्रवाई की गई है.

मंगलवार को नॉर्थ कोरिया ने 5 सालों में पहली बार जापान (Japan) के ऊपर से एक बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागी. जैसे ही जापान में इसकी जानकारी मिली, हड़कंप मच गया. सरकार की तरफ यह सूचना दी गई कि लोग ऊंची बिल्डिंगों को खाली कर दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. साथ ही नॉर्थ जापान में कुछ देर के लिए ट्रेन रोक दी गईं. ध्यान रहे कि नॉर्थ कोरिया परमाणु हथियारों से लैस एक देश है. ऐसा कहा जाता है कि नॉर्थ कोरिया को चीन का समर्थन प्राप्त है.

यह भी पढ़ें, किम जोंग उन का अजब बयान, एलियन ने गुब्बारों में वायरस भर नॉर्थ कोरिया में छोड़ा

जापान सरकार ने बताया कि लोगों को कवर लेने की चेतावनी इसलिए दी गई क्योंकि प्रशांत महासागर में गिरने से पहले मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरी. सरकार ने मिसाइल को नष्ट करने करने के लिए किसी डिफेंस सिस्टम का प्रयोग नहीं किया. ध्यान रहे कि 2017 के बाद पहली बार ऐसी घटना हुई है. जापान और साउथ कोरिया को नॉर्थ कोरिया अपना दुश्मन मानता है.

जापानी सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजू ने कहा कि नॉर्थ कोरिया की कार्रवाई भड़काने वाला है. वह बार-बार बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कर रहा है. यह जापान और पूरे प्रशांत क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है. नॉर्थ कोरिया की हरकतें अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चुनौती है.

यह भी पढ़ें, युद्ध के खिलाफ रूसी नागरिकों का प्रदर्शन, व्लादिमीर पुतिन ने बुला लिए और सैनिक

दावा किया जा रहा कि यह मिडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. यह 1,000 किलोमीटर से लेकर 4,600 किलोमीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकता है.

इस मिसाइल टेस्ट पर दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ का कहा कि संभवत: नॉर्थ कोरिया के जंगग प्रोविंस से इसे लॉन्च किया गया है. हाल के दिनों में जंगग में कई मिसाइलों का परीक्षण किया गया. साउथ कोरिया का कहना है कि यह हापरसोनिक मिसाइल थी.

जापान सरकार को जैसे पता चला कि एक मिलाइस उससे हवाई क्षेत्र से गुजर रही है नॉर्थ कोरिया की सारी ट्रेनें रद्द कर दी गईं. हालांकि, इस मिसाइल की वजह से जापान को किसी भी तरह का खतरा नहीं हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

north korea japan news kim jong un Atomic War