अमेरिका ने दावा किया कि उसके पास पुख्ता जानकारी है कि नॉर्थ कोरिया के लगभग 8 हजार सैनिक यूक्रेन की सीमा के नजदीक रूस के कुर्स्क क्षेत्र में हैं. इसके मुताबिक नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूस की मदद के लिए यूक्रेन के साथ लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं. अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो उत्तर कोरियाई सैनिकों की डेड बॉडी बैग में वापस भेज देंगे.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान अमेरिका के उप राजदूत रॉबर्ट वुड ने रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग की निंदा करने वाली अपनी पूर्व की टिप्पणियों में अतिरिक्त तथ्य जोड़ने के लिए और समय मांगा. वुड ने कहा, ‘हमें अभी-अभी कुछ जानकारी मिली है. इसके मुताबिक कुर्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में अभी लगभग 8,000 उत्तर कोरियाई सैनिक मौजूद हैं.’
अमेरिकी उप राजदूत ने कहा कि नॉर्थ कोरिया की सेना जिस जगह डटी है, वह क्षेत्र अगस्त में यूक्रेन की सेना ने अचानक किए हमले के बाद कब्जा कर लिया था. उन्होंने कहा कि मेरे पास अपने रूसी सहयोगी के लिए एक बहुत ही सम्मानजनक प्रश्न है. क्या रूस अब भी मानता है कि रूस में उत्तर कोरिया का कोई सैनिक नहीं हैं? यह मेरा एकमात्र प्रश्न है.’
सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर बुलाए गए रूस के प्रतिनिधि ने इस टिप्पणी का जवाब नहीं दिया और सत्र स्थगित कर दिया गया. (इनपुट- AP)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.