किम जोंग का 'बड़ा धमाका', अब अमेरिका में कहीं भी हमला कर सकता है नॉर्थ कोरिया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 18, 2022, 11:32 AM IST

North Korea

America News: जापान के मंत्री ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च की गई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम है.

डीएनए हिंदी: अपने पड़ोसी देश साउथ कोरिया और जापान को आए दिन टेंशन देने वाले उत्तर कोरिया ने अब अमेरिका को बड़ी टेंशन दे दी है. जापान के डिफेंस मिनिस्टर ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने अब एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. जापान के मंत्री का दावा है कि उत्तर कोरिया की यह मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम है.

उत्तर कोरिया की यह मिसाइल होक्काइडो से लगभग 210 किमी वेस्ट में समुद्र में गिरी. साउथ कोरिया की मिलिट्री का दावा कि उत्तर कोरिया की मिसाइल करीब 1 हजार किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जापान के इकोनोमिक जोन में जाकर गिरी. इस मिसाइल ने 6100 किलोमीटर की ऊंचाई भी हासिल की.

पढ़ें- अमेरिका की धमकी के 1 घंटे बाद उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने के बारे में पता चला है. इसके एक आईसीबीएम होने की आशंका है. जापान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पश्चिमी तटीय क्षेत्र से आईसीबीएम श्रेणी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जो पूर्वी समुद्र क्षेत्री की ओर गई.

पढ़ें- किम जोंग उन की निगरानी में मिसाइल टेस्ट कर रहा उत्तर कोरिया, अमेरिका-जापान भी हैरान

एक्सपर्ट्स का कहना है कि तीन नवंबर को उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित एक ICBM उम्मीद के मुताबिक उड़ान नहीं भर पाई. ऐसा माना जा रहा है कि तीन नवंबर के परीक्षण में एक नए प्रकार की ICBM शामिल थी. उत्तर कोरिया के पास दो अन्य प्रकार के आईसीबीएम ‘ह्वासोंग-14’ और ‘ह्वासॉन्ग-15’ हैं.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने उत्तर कोरियाई के लॉन्च पर चर्चा करने के लिए एक आपात सुरक्षा बैठक बुलाई है. जापान के रक्षा मंत्री यासुकाज़ु हमदा ने कहा, "उत्तर कोरिया इस साल लगातार मिसाइल दाग रहा है और इससे कोरियाई प्रायद्वीप में लगातार तनाव बढ़ रहा है." इससे पहले, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चो सोन ह्यू ने अमेरिका द्वारा क्षेत्र में अपने सहयोगियों-दक्षिण कोरिया और जापान की सुरक्षा को लेकर दृढ़ प्रतिबद्धता जताने के जवाब में "कड़ी" सैन्य कार्रवाई शुरू करने की धमकी दी थी.

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

north korea America