डीएनए हिंदी: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की क्रूरता के किस्से तो काफी मशहूर हैं. अब किम जोंग ने किस्सों की किताब में एक और किस्सा जोड़ दिया है. अपने पड़ोसी देश दक्षिणी कोरिया (South Korea) को दुश्मन समझने वाले किम जोंग ने 16-17 साल के दो लड़कों की हत्या करवा दी. इन लड़कों का गुनाह इतना ही था कि वे चोरी-छिपे साउथ कोरिया की फिल्में (South Korean Movies) और वेब सीरीज़ देखा करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इन लड़कों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया.
साउथ कोरिया की फिल्में और वेब सीरीज़ पूरी दुनिया में काफी चर्चित हैं. पिछले ही साल आई Squid Game सीरीज़ को भारत समेत दुनिया के दर्जनों देशों में जमकर देखा गया. किम जोंग उन के उत्तरी कोरिया में कोरियन ड्रामा और अमेरिका की फिल्में देखना और उन्हें एक-दूसरे से शेयर करना प्रतिबंधित है. इन दो लड़कों ने बस यही 'गुनाह' किया. इसके बदले में इन दोनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
यह भी पढ़ें- इमरान खान के चुनाव लड़ने पर लगी है रोक, अब PTI चीफ के पद से भी हटना पड़ेगा?
सबके सामने मार डाला गया
रिपोर्ट के मुताबिक, 16-17 साल की उम्र के ये दोनों लड़के हाई स्कूल में पढ़ रहे थे. ये दोनों उत्तर कोरिया के रयांयांग के रहने वाले थे. बताया गया कि ये दोनों एक-दूसरे से मिले. दोस्ती हुई तो दोनों साथ मिलकर दक्षिण कोरियाई फिल्में और अमेरिकी ड्रामा देखने लगे. चोरी छिपे फिल्में देखने वाले इन लड़कों के बारे में किम जोंग उन के प्रशासन को पता चला तो दोनों को एक एयरफील्ड में लोगों के सामने सरेआम मार डाला गया.
यह भी पढ़ें- Neuralink Project क्या है? इंसानों को रोबोट बनाने पर क्यों तुले हैं एलन मस्क?
यह घटना अक्टूबर महीने की है. हालांकि, किम जोंग उन का कहना है कि ये लड़के आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे इसलिए बाकी लोगों को संदेश देने के लिए इन्हें सरेआम मारा गया. आपको बता दें कि किम जोंग की क्रूरता का आलम यह है कि पिछले साल जब किम के पिता किम जोंग उल की पुण्यतिथि थी तो उसने 11 दिनों के शोक का ऐलान कर दिया. इन 11 दिनों में देश के आम नागरिकों को हंसने, शॉपिंग करने या शराब पीने की अनुमति नहीं थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.