इजरायल इस समय मिडिल-ईस्ट में कई मुस्लिम देशों के साथ युद्धरत है. इनमें ईरान, यमन, सिरिया, लेबनान और गाजा के फ़िलिस्तीनी इलाक़े शामिल हैं. इजरायल एक देश के तौर पर 1948 में अपने वजूद में आया, लेकिन क्या आपको पता है कि यहुदियों के लिए एक देश के निर्माण के तौर पर उनकी प्राथमिकताओं में इजरायल से पहले कई और भी इलाके थे, जहां एक यहूदी राष्ट्र कायम करने का प्लान था, आइए इस बारे में समझते हैं.
एंडिनिया प्लान
एंडिनिया प्लान एक यहूदी राष्ट्र बनाने का प्लान था. इसके तहत अर्जेंटीना और चिली के कुछ हिस्सों में यहूदी राज्य स्थापित करना था. ये ऊपरी तौर पर अर्जेंटीना में ऐतिहासिक संगठित यहूदी निवास का प्लान था. इसको लेकर 19वीं सदी के अंत और 20वीं सदी की शुरुआत में खूब चर्चा हुई थी. इस तरह का प्लान था भी या नहीं इसको लेकर कई कॉन्सपिरेसी थ्योरी भी है.
इन जगहों पर भी था यहूदी राष्ट्र बसाने का प्लान
इनके अलावे प्राचीन इज़रायल के विनाश और आधुनिक इज़रायल राज्य की स्थापना के बीच यहूदी इतिहास के दौरान यहूदी राज्य के लिए कई प्रस्ताव थे. इनमें अमेरिकी इलाके अरारत, ब्रिटिश अफ्रिकी उपनिवेश युगांडा, रूसी प्रदेश ओब्लास्ट भी शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.