पाएटोंगटार्न शिनावात्रा को थाईलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. पूर्व प्रधानमंत्री और अरबपति टाकसिन चिनावाट की बेटी पाएटोंगटार्न देश का नेतृत्व करने वाली सबसे युवा प्रधानमंत्री बन चुकी हैं. बता दें, 37 साल की उम्र में, वो देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री होंगी और अपनी बुआ यिंगलक के बाद इस पद पर चुनी जाने वाली दूसरी महिला होंगी.
कौन हैं पाएटोंगटार्न शिनावात्रा
पाएटोंगटार्न शिनावात्रा का जन्म 1986 में बैंकॉक में हुआ था. वो पूर्व थाई प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं. पाएटोंगटार्न शिनावात्रा ने राजधानी के कुलीन चूललोंगकोर्न यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और सोशियोलॉजी की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया है. शिनावात्रा ने यूके में सरे यूनिवर्सिटी से होटल मेनेजमेंट का कोर्स किया है. अब 37 साल की उम्र में वो थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-Hardeep Singh Nijjar के हत्यारोपी पर जानलेवा हमला, कनाडा की जेल में हुआ अटैक
राजनीति में सक्रीय परिवार
पिछले दो दशकों में प्रधानमंत्री बनने वाली शिनावात्रा अपने परिवार की चौथी सदस्य हैं. उनके पिता थाकसिन और बुआ यिंगलक समेत तीन सदस्यों को सैन्य तख्तापलट या संवैधानिक न्यायालय के फैसलों के बाद पद से हटा दिया गया था. अब इसी संवैधानिक न्यायालय ने बुधवार को श्रेथा थाविसिन को अपने मंत्रिमंडल में एक पूर्व वकील को नियुक्त करने के लिए बर्खास्त कर दिया, जो कभी जेल में बंद था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.