पाकिस्तानी सेना के 6 सैनिकों की मौत, बलूचिस्तान में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 26, 2022, 12:55 PM IST

पाकिस्तान में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर क्रैश किस वजह से हुआ यह अभी स्प्ष्ट नहीं है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान से बड़ी खबर है. पाकिस्तान के अशांत हिस्से बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के 6 जवानों की एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. यह हादसा बलूचिस्तान के हरनाई में खोस्त के नजदीक हुआ. पाकिस्तानी सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मतुबाकि, हेलिकॉप्टर में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई हैं. इनमें से दो पायलट थे. अभी तक पाकिस्तान सेना ने यह जानकारी नहीं दी है कि क्रैश किस वजह से हुआ.

आपको बता दें कि एक अगस्त को बलूचिस्तान में इसी तरह की एक और दुर्घटना हुई थी. तब पाकिस्तान सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित उसमें सवार सभी छह कर्मियों की मौत हो गई थी. तब पाकिस्तानी सेना ने हादसे की वजह खराब मौसम को ठहराया था.

पढ़ें- Pakistan की वायुसेना को चीन से मिले छह J-10C फाइटर जेट्स, क्या भारत की बढ़ी चुनौती!

हेलिकॉप्टर हादसे में इन पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

  1. मेजर खुर्रम शहजाद (पायलट)
  2. मेजर मोहम्मद मुंजीब अफजल (पायलट)
  3. सुबेदार अब्दुल वाहिद
  4. सिपाही मोहम्मद इमरान
  5. नायक जलील
  6. सिपाई शोएब

पढ़ें- क्या था पाकिस्तान 'ऑपरेशन जिब्राल्टर'? भारत ने कैसे दिया मुंहतोड़ जवाब

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.