पाकिस्तान में एक बड़ा बम ब्लास्ट हुआ है. ये बम ब्लास्ट बलूचिस्तान प्रांत में हुआ है. इस प्रांत के सबसे बड़े शहर क्वेटा के रेलवे स्टेशन को निशाना बनाते हुए इस धमाके को अंजाम दिया गया है. इस धमाके के द्वारा पूरे रेलवे स्टेशन को ही उड़ा दिया गया. इस हमले में पाकिस्तानी फौज के 14 फौजियों समेत 24 लोगों की जान चली गई. वहीं 4 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. सभा घायलों के इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ धमाका?
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या स्टेशन पर मौजूद बुकिंग ऑफिस में धमाका हुआ. ये घटना ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से तुरंत पहले की है. इसको लेकर रेलवे अधिकारियों की तरफ से मीडिया में बयान देकर बताया गया. आपको बताते चलें कि जाफर एक्सप्रेस इस स्टेशन से सुबह 9 बजे निकलने वाली थी. इसका रूट क्वेटा से पेशावर का था. स्टेशन पर लोगों की मौजूदगी बड़ी संख्या में थी. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा होने के आसार हैं.
क्या है बलोच लिबरेशन आर्मी?
बलूचिस्तान में कई सारे अलगाववादी संगठन सक्रिय हैं. इनमें सबसे ताकतवर संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) है. इनका लक्ष्य बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करना है, और एक अलग देश के तौर पर पहचान बनाने है. BLA का निर्माण 2000 के आसपास हुआ था. पाकिस्तानी सेना के साथ BLA लंबे समय से संघर्षरत हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.