डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है. कंगाल पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतें 35 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की का ऐलान किया है.
पाकिस्तान के अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक नई दरें 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से लागू हैं. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में क्या-क्या महंगा हुआ है, क्या है पाकिस्तान का हाल, 10 पॉइंट्स में.
1. पाकिस्तान सरकार के मुताबिक मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल के दाम में 18 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
2. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के मुताबिक पेट्रोल की नई कीमत PKR 249.80 प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत PKR 262.80 प्रति लीटर है.
3. पाकिस्तान में अब हाई स्पीड डीजल- 262.80 रुपये प्रति लीटर, एमएस पेट्रोल - 249.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल - 189.83 रुपये प्रति लीटर, लाइट डीजल तेल - 187 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
4. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि कीमतें कम से कम सोचकर बढ़ाई गई हैं. इशारा साफ है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं.
5. पाकिस्तानी रुपये में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
6. पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि यह तेल और गैस नियामक प्राधिकरण की सिफारिश के आधार पर किया गया था.
7. पाकिस्तान IMF के अधिकारी एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी के तहत 9वीं समीक्षा के लिए 31 दिसंबर से बातचीत की पहल करेंगे. पाकिस्तान के वित्तीय घाटे पर दोबारा चर्चा की जाएगी.
8. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनकी गठबंधन सरकार बेलआउट योजना को पूरा करने के लिए दृढ़ है. भले ही इसकी कोई भी कीमत पाकिस्तान को क्यों न चुकानी पड़े.
9. IMF की शर्तों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान की मजबूरी है कि तेल के दाम बढ़ाए जाएं.
10. पाकिस्तान में जनता पर टैक्स की मार पड़ने वाली है. वित्तीय संकट से उबरने के लिए सरकार कर बढ़ाने पर विचार कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.