डीएनए हिंदी: Pakistan News- पाकिस्तान में बिजली संकट (Pakistan Electricity Crisis) के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसके चलते पाकिस्तान की फिर से हंसी उड़ रही है. पाकिस्तान के संसद भवन को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. संसद भवन में नेशनल असेंबली से लेकर सीनेट सेक्रेटेरिएट तक, अगले तीन दिन कुछ भी नहीं खुलेगा. संसद भवन प्रशासन ने इसके लिए बिल्डिंग में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण एहतियाती जांच को कारण बताया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग मजाक में पूछ रहे हैं कि इसका कारण भी खजाना खाली होना तो नहीं है. इससे पहले सोमवार सुबह पाकिस्तान में नेशनल ग्रिड फेल हो जाने के कारण बिजली संकट पैदा हो गया था. पूरे पाकिस्तान में इसके चलते बिजली सप्लाई ठप हो गई थी.
पढ़ें- Hindu Temple Vandalized In Australia: ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, 15 दिन में तीसरी घटना
रविवार को हुआ था शॉर्ट सर्किट, लग गई थी आग
पाकिस्तान के संसद भवन में रविवार को शॉर्ट सर्किट हो गया था. इसके चलते आग लग गई थी. हालांकि इस आग पर तत्काल काबू पा लिया गया, लेकिन इसी कारण पूरी वायरिंग की मेंटिनेंस और जांच का आदेश दिया गया है. इसके चलते ही संसद भवन को बंद कर दिया गया है. नेशनल असेंबली के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शॉर्ट सर्किट की तो पुष्टि की गई है, लेकिन आग लगने की बात छिपा ली गई है. नेशनल असेंबली ने सोमवार को ट्वीट में कहा, कल संसद भवन में शॉर्ट सर्किट हुआ था. ईश्वर का शुक्र है कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ. मेंटिनेंस का काम करने, भवन की पूरी जांच करने और ऐसी घटनाएं दोबारा होने से रोकने के लिए सभी दफ्तरों को 26 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.
पढ़ें- Bomb Threat In Flight: 190 यात्री लेकर जा रहा था विमान, फाइटर जेट्स ने घेरा, सुनसान इलाके में उतारा, जानिए पूरा मामला
सोमवार शाम 4 बजे कर दिया गया कामकाज बंद
पाकिस्तान सीनेट के चेयरमैन और नेशनल असेंबली के स्पीकर ने संसद भवन अधिकारियों से तत्काल मेंटिनेंस कराने का आदेश दिया था. इसके चलते सीनेट सेक्रेटेरिएट ने सोमवार शाम 4 बजे से संसद भवन बंद कर दिया. सीनेट चेयरमैन की तरफ से जारी आदेश में शाम 4 बजे से 26 जनवरी सुबह 11 बजे तक संसद भवन में होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया गया है.
पढ़ें- बेटे ने कराई विधवा मां की दूसरी शादी, लोग बोले 'बेटा हो तो ऐसा', जानिए पूरी बात
ग्रिड फेल से 117 स्टेशनों की बिजली आपूर्ति हो गई थी ठप
इससे पहले सोमवार सुबह 7.34 बजे पाकिस्तान इलेक्ट्रिसिटी के नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी फेल हो गई थी, इसके चलते पूरे देश में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. राजधानी इस्लामाबाद में सप्लाई करने वाली कंपनी ISCO ने 117 ग्रिड स्टेशनों पर बिजली सप्लाई बंद हो जाने की पुष्टि की थी. कंपनी ने यह भी बताया था कि रीजनल कंट्रोल सेंटर ने सप्लाई बंद करने का कारण नहीं बताया है. रेडियो पाकिस्तान ने पाकिस्तानी ऊर्जा मंत्रालय के हवाले से बताया था कि बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए तेजी से काम चल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.