डीएनए हिंदी: लंदन में जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (GCSE) के 34 विषयों के एग्जाम में पाकिस्तान की छात्रा महनूर चीमा ने टॉप ग्रेड हासिल कर रिकॉर्ड बनाया. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ ने महनूर चीमा को सम्मानित किया. शरीफ ब्रदर्स ने छात्रा को एक लैपटॉप गिफ्ट में दिया. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
16 वर्षीय ब्रिटिश-पाकिस्तानी छात्र महनूर चीमा यूके और यूरोपीय संघ के इतिहास में GCSE विषयों में सबसे अधिक अंक लाने वाली पहली छात्रा बन गई हैं. महनूर को बधाई देते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, 'महनूर चीमा ने गणित और खगोल विज्ञान से लेकर फ्रेंच और लैटिन तक कई विषयों में A ग्रेड (A*) हासिल करके न केवल पाकिस्तान को गौरवान्वित किया है, बल्कि हमारे बच्चों के लिए एक महान उदाहरण भी पेश किया है.'
ये भी पढ़ें- G20 से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गईं जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन
महनूर चीमा की सफलता पाकिस्तानियों को करेगी प्रेरित
शहबाज शरीफ ने कहा कि पिछले दशक के दौरान मैंने कई प्रतिभाशाली और दिमागदार छात्रों को देखा है. फिर चाहे डेनिश स्कूल के इनाम उल्लाह हो या फिर मलाला यूसुफजई. यह सभी छात्र महान प्रेरणा के स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि इन छात्रों की सफलता की कहानियां निश्चित रूप से अधिक पाकिस्तानियों को चमकने और उनके सपनों को हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगी.
बता दें कि GCSE यूके में लिए गए विशिष्ट विषयों की एक श्रृंखला में एक शैक्षणिक योग्यता है. यह क्वालिफिकेशन महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका उपयोग किसी छात्र के भविष्य की शैक्षणिक और कैरियर की संभावनाओं को निर्धारित करने के लिए किया जाता है. लंदन के कई कॉलेज और यूनविर्सिटी में बगैर GCSE क्वालिफाई के एडमिशन नहीं होते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.