Pakistan Inflation: पाकिस्तान में शुरू हुई 'आटा रेस', आटे के लिए ट्रक के पीछे बाइक दौड़ा रहे पाकिस्तानी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 15, 2023, 02:03 PM IST

Pakistan Inflation

Pakistan Inflation Crisis: पाकिस्तान में आटे के लिए परेशान लोगों ने अब बाइक लेकर आटे के ट्रकों को दौड़ाना भी शुरू कर दिया है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में महंगाई(Pakistan Inflation) इस स्तर तक पहुंच गई है कि लोग खाने-पीने की चीजों के लिए तरस गए हैं. कई राज्यों में गेहूं और आटे का अकाल जैसा हो गया है. कई जगहों पर आटे (Flour Crisis) के लिए भगदड़ मचने, मारपीट होने और हिंसा की खबरें सामने आई हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि आटे से लदे ट्रक के पीछे मोटर साइकल की लाइन लगी हुई है. मोटर साइकल से ट्रक का पीछा करने वाले लोग इस कोशिश में हैं कि कैसे भी करके उन्हें आटा मिल जाए. इतना ही नहीं, एक शख्स तो ट्रक में लटक भी गया है और ट्रक के अंदर बैठे लोगों से बार-बार आटा मांग रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बारे में लोग लिख रहे हैं कि यह कोई मोटर साइकिल रैली नहीं, बल्कि आटे के लिए लगी रेस है. पाकिस्तान की नेशनल इक्वैलिटी पार्टी के नेता प्रोफेसर सज्जार राजा का कहना है कि यह वीडियो दिखाता है कि पाकिस्तान की हकीकत इन दिनों क्या है और वह किस स्तर तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- 20 लाख में अल्टो, 35 लाख रुपये पार होंडा सिटी, पाकिस्तान में हैरान कर देंगी कार की कीमतें

आटे के लिए बाइक से कर रहे पीछा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नोट दिखाते हुए आटा मांगता है. बाकी के लोग पीछे-पीछे बाइक दौड़ा रहे हैं और ट्रक वालों को रुकने कह रहे हैं. प्रोफेसर सज्जाद राजा ने पीओके के लोगों को कहा है कि वे भी यह हाल देख लें कि एक पैकेट आटे के लिए क्या-क्या करना पड़ता है. आपको बता दें कि पीओके, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे इलाकों में खाने-पीने की काफी कमी हो गई है.

यह भी पढ़ें- China में लाश जलाने वालों की लंबी लाइन, सैटेलाइट ने खोल दी ड्रैगन की पोल

पीओके के कई इलाकों में ऐसे हालात बन गए हैं कि वहां रोटी और आटे के लिए भी दंगे जैसी स्थिति बन जा रही है. सरकार ने सब्सिडी वाले गेहूं की सप्लाई लगभग रोक दी है. गेहूं की कमी और महंगाई के चलते आम लोग रोटी खाने के लिए भी तरस गए हैं. देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां अब गेहूं बचा ही नहीं है. खुद पाकिस्तान सरकार के मंत्री भी अब इस बात को स्वीकार कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.