Pakistan Inflation: पाकिस्तान में 3100 रुपये में मिल रहा है आटा, रोटी के लिए तरसे लोगों के बीच मची भगदड़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 08, 2023, 03:53 PM IST

Pakistan Crisis

Pakistan Inflation Crisis: पाकिस्तान में महंगाई और अव्यवस्था ऐसी है कि सिंध प्रांत में आटा ही खत्म हो गया है. लोग रोटी खाने के लिए भी तरस गए हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में महंगाई के बीच सब्सिडी वाला आटा (Pakistan Aata) काफी अहम हो गया है. सस्ता आटा लेने के लिए सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले में शनिवार को भगदड़ हो गई. इस भगदड़ में छह बच्चों के पिता एक व्यक्ति की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कई इलाकों में आटा इतना महंगा हो गया कि 50 किलो आटे की बोरी 3100 रुपये में मिल रही है. यही वजह थी कि जैसे ही लोगों को खबर लगी वे आटा लेने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. कई और इलाकों में आटा खरीदने के चक्कर में इसी तरह की भगदड़ हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, यह भगदड़ मीरपुर खास के आयुक्त कार्यालय के पास हुई. यहां गुलिस्तान-ए-बलदिया पार्क के बाहर 200-200 बैग ले जा रहे दो मिनी ट्रक आटा बेच रहे थे. मिनी ट्रक 65 रुपये प्रति किलो की दर से 10-10 किलो के आटे के बैग बेच रहे थे. लोगों ने भीड़ जमा ली और आटा लेने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया, पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय मजदूर हरसिंह कोल्ही हंगामे के दौरान सड़क पर गिर गया और आसपास के लोगों ने उसे कुचल दिया.

यह भी पढे़ं- राष्ट्रगान के बीच पेशाब कर बैठे इस देश के राष्ट्रपति, वायरल हुआ वीडियो तो नप गए पत्रकार!

सिंध में है आटे की किल्लत
कोल्ही के परिवार ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मीरपुरखास प्रेस क्लब के बाहर पांच घंटे तक धरना दिया. पुलिस द्वारा हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद वे चले गए. अभी तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. सिंध के सभी हिस्सों में अराजकता के ऐसे ही दृश्य देखे गए जहां मिनी ट्रकों या वैन के माध्यम से आटा बेचा जा रहा था.

यह भी पढ़ें- चीन के बाद जापान में भी कोरोना ने मचाई तबाही, एक ही दिन में 463 लोगों की मौत

एक अन्य मामले में शहीद बेनजीराबाद (पूर्व में नवाबशाह) के सकरंद कस्बे में एक आटा चक्की के बाहर सरकारी दर पर सस्ता आटा खरीदते समय भगदड़ मचने से एक नाबालिग लड़की सहित तीन महिलाएं घायल होने की सूचना है. जारी संकट के बीच गेहूं और आटे की कीमतें अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई हैं. पाकिस्तान में 20 रुपये की तेजी के बाद कराची में आटा 140 रुपये किलो से 160 रुपये किलो बिक रहा है. इस्लामाबाद और पेशावर में 10 किलो आटे की बोरी 1500 रुपये प्रति किलो बिक रही है. क्वेटा में 20 किलो आटे की बोरी 2,800 रुपये में बिक रही है.

यह भी पढ़ें- युद्ध खत्म होने से पहले हो जाएगी व्लादिमीर पुतिन की मौत, खतरनाक बीमारी दे रही है संकेत

मंत्री बोले- खत्म हो गया है आटा
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया, इस बीच बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री जमारक अचकजई ने भी एक चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन किया, जिसमें कहा गया कि प्रांत में गेहूं का स्टॉक पूरी तरह से समाप्त हो गया है और कहा कि प्रांत में कमोडिटी के लिए संकट गहरा है. इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते मंत्री ने कहा कि बलूचिस्तान को गेहूं का आवश्यक स्टॉक नहीं मिला है. उन्होंने कहा पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री से 6 लाख बोरी गेहूं भेजने का अनुरोध किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

pakistan crisis pakistan inflation pakistan news Wheat Flour