Pakistan सत्ता में वापसी को बेकरार Imran Khan, जान जोखिम में डाल करेंगे शक्ति प्रदर्शन, सुरक्षा में 300 स्नाइपर तैनात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 26, 2022, 05:39 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)

Pakistan Politics: इमरान खान लगातार कह रहे हैं कि उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. तमाम आशंकाओं के बावजूद वह लॉन्ग मार्च को संबोधित करने वाले हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) की जान खतरे में हैं. सार्वजनिक मंचों पर वह कई बार दावा कर चुके हैं कि उनकी हत्या की जा सकती है. धमकियों के बावजूद भी इमरान खान रावलपिंडी में शनिवार को मौजूदा शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार को अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं. वे शक्ति प्रदर्शन से साफ संकेत देना चाह रहे हैं कि सत्ता के प्रबल दावेदार वही हैं. देश की प्रभावशाली सेना का केंद्र रावलपिंडी ही है. 

इमरान खान रावलपिंडी में अपने समर्थकों को संबोधित करने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि नए आम चुनाव की मांग को लेकर उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. गत तीन नवंबर को खान पर जानलेवा हमला हुआ था और उन्हें गोली लगी थी. वह फिलहाल आराम कर रहे थे और रैली की रणनीति तैयार कर रहे थे. 

Pakistan को चुकाना है 1 अरब डॉलर का कर्ज, जानिए कैसे करेगा पैसे का जुगाड़

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, 300 स्नाइपर तैनात

इमरान खान अपने मेगा जलसे में शामिल होने के लिए रावलपिंडी रवाना हो चुके हैं. पंजाब सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की है. रावलपिंडी में फिलहाल 10,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं, वहीं जिस स्टेज पर वह संबोधन करेंगे उसके आसपास 300 स्नाइपरों को तैनात किया गया है.

रावलपिंडी में जुट रहे हैं इमरान खान के समर्थक 

देश के सभी हिस्सों से इमरान खान के समर्थक रावलपिंडी में जुट रहे हैं जहां ऐतिहासिक मुर्री रोड के बीच सिक्स्थ रोड फ्लाईओवर पर मंच तैयार किया गया है. कुछ उत्साही समर्थकों को रैली स्थल के समीप अलम्मा इकबाल पार्क में अस्थायी टेंटों में ठहराया गया है. ये लोग पहले ही शहर में पहुंच चुके हैं. 

एक दिन की होगी रैली लेकिन फूले शाहजाब शरीफ के हाथ-पांव

इमरान खान बुलेटप्रुफ वाहन में लाहौर के अपने जमान पार्क आवास से रवाना होंगे. उनके शाम छह बजे अपने समर्थकों को संबोधित करने की संभावना है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उनके संबोधन के बाद लोग वहां से चले जायेंगे या धरना पर बैठ जायेंगे. हालांकि रावलपिंडी शहर प्रशासन ने रैली के वास्ते केवल एक दिन की अनुमति दी है. 

Sri Lanka Crisis: दिवालिया हुआ श्रीलंका, जानें क्या होता है किसी देश का दिवालिया होना और क्या अब पाकिस्तान की बारी?

प्रदर्शनकारियों को जल्द खाली करना होगा रावलपिंडी

रावलपिंडी प्रशासन ने कहा है कि इंगलैंड क्रिक्रेट टीम जल्द ही रावलपिंडी पहुंचेगी , इसलिए उस जगह को रैली समाप्त हो जाने के बाद खाली कर दिया जाए. इमरान खान ने शुक्रवार को कहा था कि घायल होने के बावजूद वह देश की खातिर रावलपिंडी जाने के लिए अडिग हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वह देश की असली आजादी के लिए लड़ रहे हैं तथा नये चुनाव की घोषणा होने तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम हकीकी आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. एक सूत्री एजेंडा चुनाव है.

...तो जबरन उखाड़ फेंकेगे सत्ता 

इमरान खान ने एक चैनल से कहा है कि अगर मध्यावधि चुनाव की घोषणा नहीं की जाती है और सरकार अगले अक्टूबर में आम चुनाव कराने के अपने रूख पर अडिग रहती है तो लोग बलपूर्वक वर्तमान शासकों को उखाड़ फेंकेगा. उन्होंने कहा कि हकीकी आजादी आंदोलन 26 नवंबर को खत्म नहीं होगा, बल्कि इंसाफ होने तक जारी रहेगा.



Pakistan News: दिवालिया होने से बचाने के लिए बेची जाएगी पाकिस्तान की राष्ट्रीय संपत्ति, सरकार लेकर आई अध्यादेश

इमरान खान ने शुक्रवार को कहा था कि मैं रावलपिंडी जा रहा हूं क्योंकि यह देश के लिए निर्णायक वक्त है. हम एक ऐसा देश बनना चाहते हैं जिसके सपने कायदे आजम और अल्लामा इकबाल ने देखे थे.

सरकार कर रही है रैली टालने की अपील

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके ऊपर अब भी खतरा है लेकिन वह एहतियात बरतेंगे. इस बीच, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने शुक्रवार को कहा, 'अगर इमरान खान चुनाव चाहते हैं तो उन्हें नेता की तरह बर्ताव करना चाहिए एवं राजनीतिक नेताओं के साथ बातचीत करनी चाहिए.' उन्होंने चेतावनी दी कि खान की जान के ऊपर खतरा है और उनसे यह रैली स्थगित करने की अपील की. PTI महासचिव असद उमर ने कहा है कि खान के साथ यदि कुछ होगा तो उसके लिए सरकारी जिम्मेदार होगी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pakistan Shehbaz Sharif Imran Khan Rawalpindi Rally