Pakistan: 'भीख का कटोरा लेकर घूम रहे हैं शरीफ, कोई एक पैसा नहीं दे रहा', इमरान खान का पाक PM पर निशाना

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 23, 2023, 07:19 AM IST

Imran Khan Remark: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं.

डीएनए हिंदीः पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. हालात यह है कि सरकार चलाने के लिए भी पैसे खत्म होने लगे हैं. कई देशों से आर्थिक मदद मांगने के बाद भी स्थिति में सुधार (Pakistan economic crisis) होता नहीं दिखाई दे रहा है. पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने पिछले दिनों इस हालात के लिए पूर्व की सरकारों को ही दोषी ठहराया था. अब पूर्व प्रधाननंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी पाक पीएम पर निशाना साधा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पीएम शहबाज शरीफ ‘भीख का कटोरा’ लेकर दुनियाभर के विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है. इमरान ने कहा कि ‘देखिए, इस आयातित सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्या किया है.’

विदेश यात्राओं पर उठाया सवाल 
इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ की हाल की विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर अब कई देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन कोई भी देश उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है. इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ भारत से बातचीत के लिए भीख मांग रहे हैं, लेकिन भारत उनसे पहले आतंकवाद को खत्म करने के लिए कहा है. इमरान ने कहा कि भारत हमेशा से कहता आया है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है, लेकिन ऐसे संबंधों के लिए आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Taiwan से लापता हुए थे  Subhas Chandra Bose, अब क्यों खोल रहा है देश के लिए नेशनल आर्काइव के दरवाजे?

जानलेवा हमले के लिए इन लोगों पर फिर लगाया आरोप
इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि उन्हें 100 फीसदी यकीन है कि शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई काउंटर इंटेलिजेंस विंग’ के प्रमुख मेजर-जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या के प्रयास के पीछे थे. उन्होंने कहा, ‘‘अब मुझे 100 प्रतिशत यकीन हो गया है कि शहबाज और अन्य दो जिनका नाम मैंने प्राथमिकी में लिया था, जो दर्ज नहीं की जा सकी थी, ने मुझे मारने की साजिश रची थी. यह एक सटीक साजिश थी क्योंकि तीन प्रशिक्षित निशानेबाजों को मेरी हत्या करने के लिए भेजा गया था, लेकिन यह ऊपर वाले की इच्छा थी कि मैं बच गया.’’ खान को पिछले साल तीन नवंबर को पंजाब प्रांत (लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर) के वजीराबाद इलाके में उनकी पार्टी की रैली के दौरान तीन गोलियां लगी थीं.

इनपुट-भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pakistan pm shahbaz sharif Imran Khan pakistan economic crisis